देहरादून। स्मैक के बढ़ते नशे के खिलाफ आज पटेल नगर क्षेत्र के लोगों के साथ राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने एसपी सिटी प्रमोद कुमार से मुलाकात कर उन्हे शिकायती पत्र सौपा। इस अवसर पर एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोग जो विभिन्न प्रकार के अपराध बस्ती क्षेत्र एवं स्कूल कॉलेज के आसपास कर रहे हैं उनके विरुद्ध पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाया जा सके। जो युवा नशे की लत से ग्रस्त है उनके परिवार के लोग बहुत चिंतित हैं परेशान है ऐसे लोगों की पुलिस को काउंसलिंग करनी चाहिए तथा उनको सही राह पर लाने के लिए भी प्रयास होने चाहिए। वार्ता में पूर्व सभासद श्री गोविन्द मोहन, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रभारी श्री विशाल बिड़ला,पटेल नगर वाल्मीकि बस्ती के प्रधान विनोद महरौलिया, राष्ट्रीय वाल्मिकी क्रांतिकारी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव राजौरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद घाघट, मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिका क्षेत्री,प्रदेश महामंत्री श्री संयम कुमार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम टांक तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग भी शामिल रहे।
बढ़ते नशे के खिलाफ एसपी सिटी ने दिया ठोस कार्रवाई का आश्वासन
Advertisement
Advertisement
Advertisement