Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कांग्रेस ने रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान बहनों को दी सौगात, दो बड़ी योजनाओ की करी घोषणा!

Advertisement

देहरादून: देहरादून के कैनाल रोड स्थित वार्ड नंबर 7 के बारीघाट शिव मंदिर में कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने क्षेत्र की महिलाओं के लिए एक रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंची और उन्होंने सुरेंद्र सिंह रावत को राखी बांधी।
महिलाओं ने सुरेंद्र सिंह रावत की सराहना करते हुए कहा कि वह कई सालों से उनके साथ जुड़े हैं और उनकी समस्याओं को उठाते रहे हैं। उनके निस्वार्थ कार्यों के कारण वे पूरे क्षेत्र में ‘सोनू भाई’ के नाम से जाने जाते हैं।कार्यक्रम के दौरान सुरेंद्र सिंह रावत ने क्षेत्र के लोगों, खासकर महिलाओं के लिए दो बड़ी योजनाओं की घोषणा की, जिन्हें वे अपने निजी संसाधनों से पूरा करेंगे:बीपीएल कन्या विवाह सहायता योजना: बीपीएल कार्डधारक परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए ₹21,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।कन्या शिक्षा प्रोत्साहन योजना: कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को ₹11,000 का नकद पुरस्कार और एक साइकिल भेंट की जाएगी।इस अवसर पर मसूरी से पूर्व विधायक प्रत्याशी गोदावरी थपली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं, जिन्होंने सुरेंद्र सिंह रावत को राखी बांधी। उन्होंने हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस की सफलता का श्रेय उत्तराखंड की जनता को दिया।
कार्यक्रम में रेस कोर्स वार्ड के पार्षद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने भी जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में बीजेपी को महंगाई के मुद्दे पर घेरा। इस कार्यक्रम में कई अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। वही कार्यक्रम मे वार्ड नम्बर 7 के पार्षद वार्ड 07 डॉ अरविंद चौधरी, वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता परम जीत ओबेरॉय, मोहन थापली, जगदीश चौहान, सूरज चौहान, नवीन सकलानी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मंत्री जोशी से मुलाकात करते श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल कनखल हरिद्वार के संतो का शिष्टमंडल

pahaadconnection

सिंगटाली मोटर पुल को लेकर दिया धरना, भाजपा सरकार को चेताया

pahaadconnection

मंदिर के कपाट विधि-विधान के साथ बंद

pahaadconnection

Leave a Comment