Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस ने चलाया अनुशासन का डंडा

Advertisement

देहरादून 12 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त दो पार्टी नेताओं को जहां कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है वहीं पाबौ ब्लाक अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि पाबौ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुधीर रावत द्वारा पार्टी समर्थित उम्मीदवार की खिलाफत करते हुए विपक्षी उम्मीदवार के रूप में कनिष्ठ प्रमुख के लिए न केवल अपना नामांकन करवाया गया अपितु ब्लाक प्रमुख चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशी का विरोध कर कांग्रेस पार्टी ही नहीं स्थानीय जनता एवं कांग्रेसजनों की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ कर धोखा दिया गया है। इसी प्रकार प्रदेश सचिव दीपक असवाल एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तारा नेगी द्वारा पार्टी के समर्थित उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव में प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसे कांग्रेस नेतृत्व ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
श्री सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने तीनों नेताओं द्वारा किये जा रहे कृत्य को पार्टी अनुशासन के खिलाफ मानते हुए ब्लाक अध्यक्ष पाबौ सुधीर रावत को तत्काल प्रभाव से 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है तथा प्रदेश सचिव दीपक असवाल एवं तारा नेगी को नोटिस जारी किया गया है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित संगठन है तथा इसमें यदि अनुशासनहीनता होती है तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा जो भी पार्टी अनुशासन की लाईन पार करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

उप निरीक्षक रमेश सिंह सामन्त को दी ससम्मान भावभीनी विदाई

pahaadconnection

शराब पीकर वाहन चलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन जब्त

pahaadconnection

लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाए : जिलाधिकारी

pahaadconnection

Leave a Comment