Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

15 अगस्त को गैरसैंण में ध्वजारोहण करेंगे कैबिनेट मंत्री

Advertisement

देहरादून, 14 अगस्त।
सूबे के कैबिनेट मंत्री व चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत 15 अगस्त को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में रहेंगे। इस अवसर पर वह विधानसभा परिसर भराड़ीसैण में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रतिभाग कर ध्वजारोहण करेंगे। इसके उपरांत डॉ. रावत गैरसैण में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर हैं, जहां उनके साथ पौड़ी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद अनिल बलूनी भी भ्रमण कर रहे है। आपदाग्रस्त क्षेत्रों के दौरे के बीच डॉ. रावत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में रहेंगे। जहां वह विधानभा परिसर भराड़ीसैण में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर ध्वजारोहण करेंगे, साथ ही वह कार्यक्रम को भी सम्बोधित करेंगे। डॉ. रावत ने कहा कि हमें इस बात पर बहुत गर्व है कि देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है, और जिस स्वतंत्र, सबल व समर्थ भारत का स्वपन्न हमारे स्वाधीनता सेनानियों ने देखा था उसको प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चरितार्थ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विकास के पथ पर अग्रसर है, स्वास्थ्य, शिक्षा और सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश ने कई मुकाम हासिल किये। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिये सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार काम कर रही है।
इससे पहले डॉ. रावत ने आज (गुरूवार) को अपने भ्रमण के दौरान पौड़ी जनपद मुख्यालय में आयोजित तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया। इसके उपरांत उन्होंने कलुण्ड में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।

Advertisement
Advertisement

Related posts

31 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएगी फूलों की घाटी

pahaadconnection

अस्थाई अतिक्रमण पर चला दून पुलिस का डण्डा

pahaadconnection

मुख्यमंत्री करेगे ऑटोमेटिक मैकेनिकल पार्किंग सुविधाओं का लोकार्पण

pahaadconnection

Leave a Comment