पिथौरागढ़। पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के आदेशानुसार जनपद पुलिस द्वारा समय-समय पर थाना दिवस का आयोजन कर स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया जाता है, जिससे उनकी समस्याओं, सुझावों एवं शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
इसी क्रम में विगत दिवस प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला श्री हरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा थाना धारचुला में तथा थानाध्यक्ष कनालीछीना श्रीमती आरती द्वारा थाना कनालीछीना में थाना दिवस का आयोजन किये गये। इस दौरान स्थानीय लोग उपस्थित रहे। लोगों द्वारा अपनी समस्याओं व सुझावों से पुलिस को अवगत कराया गया । अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष समस्याओं का जस्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया । साथ ही पुलिस ने लोगों को साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताये तथा नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी देकर नशा न करने हेतु प्रेरित किया ।
जनपद पुलिस का उद्देश्य – पुलिस और जनमानस के बीच बेहतर संवाद स्थापित कर समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना, जिससे पुलिसिंग और अधिक प्रभावी व जनहितकारी हो सके।
पुलिस ने सुनी लोगों की समस्याएं, किया त्वरित निस्तारण
Advertisement
Advertisement
Advertisement