Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़

Advertisement

देहरादून 0 सितम्बर। किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस टीम ने हरबर्टपुर स्थित एक मकान में आकस्मिक छापेमारी की। पुलिस टीम ने किराये के मकान में अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 05 अभियुक्तों 02 महिला, 03 पुरुषों को मौके से गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यमों से विकास नगर क्षेत्रान्तर्गत हरबर्टपुर में स्थित एक मकान में अनैतिक देह व्यापार करवाये जाने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिस पर AHTU देहरादून तथा विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि में हरबर्टपुर स्थित सोनिया बस्ती निकट बिजली घर के पास वार्ड नंबर 5 में एक मकान में औचक छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को मकान के अलग-अलग कमरों में 02 पुरुष तथा 02 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली, जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। मौके से पुलिस टीम द्वारा मकान के केयर टेकर सहित सभी 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में मुकदमा अपराध सख्या -249/25 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 पंजीकृत किया गया। पूछताछ में मकान के केयर टेकर जय नारायण शर्मा पुत्र मनीष महेश आनंद शर्मा द्वारा बताया गया कि उक्त मकान को राजकुमार नाम के व्यक्ति द्वारा किराये पर लिया गया है, जिसमे उनके द्वारा बाहरी राज्यों की रहने वाली महिलाओं को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार करवाया जाता है तथा अभियुक्त जय नारायण द्वारा उक्त मकान की देखभाल तथा प्रबंधन का कार्य देखा जाता है। अभियुक्त राजकुमार द्वारा ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उनसे डील करते हुए कमरे में बुलाया जाता है तथा अभियुक्त जय नारायण द्वारा उनसे पैसे लेकर उन्हें महिलाओं/युवतियों के पास भेजा जाता है। फरार अभियुक्त राजकुमार पूर्व में भी अनैतिक देह व्यापार में जेल जा चुका है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही है।
नाम पता अभियुक्तगण-
1- जय नारायण शर्मा पुत्र महेश आनंद शर्मा निवासी ग्राम कांडा, पो0- गडोली, थाना बड़कोट, जनपद- उत्तरकाशी, उम्र 45 वर्ष
2- हरि किशोर पुत्र शिव शरण निवासी मंडी चौक चिरंजीपुर, थाना विकास नगर, देहरादून, उम्र 45 वर्ष
3- विक्की पुत्र राकेश कुमार निवासी रामबाग हरबर्टपुर, उम्र 26 वर्ष
4- आंचल पुत्री दल बहादुर निवासी बनारस स्टेशन ग्राम बहादुरपुर, थाना बहादुरपुर, जिला बनारस, उत्तर प्रदेश हाल पत्ता कैंप, जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 23 वर्ष
5- सिमरन चौधरी पत्नी जसविंदर सिंह निवासी लोनी मुस्तफाबाद, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष
नाम पता वांछित अभियुक्त :- राजकुमार पुत्र शिव कुमार निवासी बाल्मिकी कॉलोनी, विकास नगर

Advertisement
Advertisement

Related posts

त्वचा के कील मुंहासे और दाग धब्बों को दूर करने के लिए करें नीम का इस्तेमाल

pahaadconnection

खिलाड़ियों को उपलब्ध कराया जाय विशेष प्रशिक्षण : निदेशक खेल

pahaadconnection

मोदी राज में विश्व में फहरा रही है सनातन धर्म की पताका: महाराज

pahaadconnection

Leave a Comment