रुद्रप्रयाग,14 अक्टूबर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का 05 दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आज जिला पंचायत सभागार रुद्रप्रयाग में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम कठैत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्रीमती पूनम कठैत ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे इन योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू कर सकें। उन्होंने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और अधिक से अधिक सीखने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने सभी ट्रेनरों से अपेक्षा जताई कि वे जनप्रतिनिधियों को योजनाओं की बारीकियों से अवगत कराते हुए उन्हें व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करें।प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने उपयोगी जानकारियाँ साझा कीं। अपर मुख्य अधिकारी संजय कुमार ने 73वें संविधान संशोधन एवं पंचायतीराज अधिनियम 2016 के प्रावधानों की जानकारी दी। वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार ने सीएम हेल्पलाइन 1905 के संचालन एवं लाभों के बारे में बताया। लोकपाल डॉ. सीपी चमोली ने मनरेगा योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी, जबकि सहायक पर्यटन अधिकारी संजय मेहरा ने पर्यटन विभाग से संबंधित योजनाओं एवं अवसरों पर चर्चा की। जिला कृषि अधिकारी लोकेन्द्र विष्ट ने कृषि विभाग की प्रमुख योजनाओं के बारे में बताया।वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत साब सिंह रांगड़ ने जिला पंचायत के वित्तीय संसाधनों एवं बजट निर्माण की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों द्वारा जनप्रतिनिधियों को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन, पारदर्शिता और प्रभावशीलता से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला पंचायत सदस्यों का आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण प्रारंभ
Advertisement
Advertisement
Advertisement