Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

हमें देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है : कैबिनेट मंत्री

Advertisement

नैनीताल। आज नैनीताल जनपद के भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय, हल्द्वानी में आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के विधानसभा सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने बतौर मुख्य वक्ता हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक समय था जब स्वदेशी के विचार ने हमें अंग्रेजों से आजादी दिलाई थीI अब एक बार फिर इसी मंत्र के सहारे हमें देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है और भारत को विश्व महाशक्ति बनाना है। स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के जरिए ही हम 2047 में भारत को विकसित देश बनाने का प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा कर सकते हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सिर्फ खादी और मिट्टी का दिया खरीद कर ही हम अपने आप को स्वदेशी मान लेने की परंपरा को छोड़े और कोई भी घरेलू सामान, पहनने के कपड़े, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदते समय हर बार यह सुनिश्चित करें कि हम एक स्वदेशी उत्पाद ही अपने घर में ला रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रदीप जनौटी, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, कार्यक्रम जिला सहसंयोजक भुवन जोशी, जिला मंत्री प्रताप रैकवाल, जिला मंत्री विनीत अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, मंडल अध्यक्ष मधुकर, मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट, गणेश पंत, भरत वल्दिया आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

नरेश बंसल को राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं मे हर्ष की लहर

pahaadconnection

एसपी ने किया मेधावी छात्रों को पुरस्कृत

pahaadconnection

 आज के छात्र भविष्य में देश और समाज का नेतृत्व करेंगे

pahaadconnection

Leave a Comment