Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा में आयोजित हुई साप्ताहिक पुलिस परेड

Advertisement

रुद्रप्रयाग, 24 अक्टूबर। आज रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा (रुद्रप्रयाग) में साप्ताहिक पुलिस परेड का आयोजन हुआ। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण करने के उपरान्त परेड में मौजूद पुलिस कार्मिकों द्वारा दौड़ चाल, परेड की विभिन्न कवायद (ड्रिल), शस्त्राभ्यास किया गया। परेड का निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने नियमित रूप से परेड व शस्त्राभ्यास कराने के निर्देश दिये गये।
परेड के उपरान्त उपस्थित समस्त पुलिस कार्मिकों का पुलिस लाइन सभागार में मासिक सम्मेलन लिया गया। मासिक सम्मेलन में किसी भी कार्मिक द्वारा अपनी कोई समस्या नहीं रखी गयी। पुलिस अधीक्षक ने इस वर्ष की केदारनाथ धाम यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने पर ड्यूटीरत समस्त पुलिस बल को बधाई दी गयी। उन्होने कहा कि आप सभी के समर्पण भाव से इस वर्ष की यात्रा का सकुशल समापन हुआ है।
तदोपरान्त उपस्थित विवेचकों के साथ क्राइम मीटिंग की गयी। लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सहित विभिन्न पोर्टलों पर यथाशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। मुख्यालय के स्तर से प्रचलित अभियानों में सार्थक कार्यवााही किये जाने के निर्देश दिये गये। विशेष तौर पर शराब तस्करी की शिकायतों पर अभियान के तौर पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। तदोपरान्त उपस्थित पुलिस बल द्वारा सामूहिक भोज (बड़ा खाना) का रसास्वादन लिया गया।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर, समस्त थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जिलाधिकारी के निर्देश पर नालों की सफाई

pahaadconnection

11 ट्रैकर्स को रेस्क्यू कर निकाला, पांच के शव बरामद

pahaadconnection

विनेत्रा को विशाखापत्तनम में चालू किया गया

pahaadconnection

Leave a Comment