Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

देश-विदेश में उत्तराखंड की पहचान बन चुका मिलेट

Advertisement

रुद्रप्रयाग,1 नवम्बर। गुलाबराय कीड़ा मैदान में चल रहे सहकारिता मेला 2025 के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ आज प्रदेश के प्रभारी मंत्री रुद्रप्रयाग श्री सौरभ बहुगुणा ने किया। उद्घाटन अवसर पर उनके साथ विजय कपरवाण, उपाध्यक्ष बद्री-केदार मंदिर समिति भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऐश्वर्या रावत, उपाध्यक्ष महिला आयोग उत्तराखंड ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जयवर्धन काण्डपाल, पवन कुमार, निर्मला बहुगुणा, किरण देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, गजेन्द्र रावत, कुलवीर सिंह रावत, गम्भीर सिंह बिष्ट, वाचस्पति समेवाल और नोडल अधिकारी राजेश चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा ने अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की दूरदर्शी पहल की सराहना करते हुए कहा कि “राज्य के विभिन्न जनपदों में आयोजित सहकारिता मेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की भावना को सशक्त कर रहे हैं।” उन्होंने मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा स्थानीय उत्पादों और महिला समूहों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “मत्स्य, दुग्ध एवं पशुपालन से जुड़ी सभी योजनाएं सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बना रही हैं।” प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि ‘गोट वैली योजना’ तथा ‘मिलेट मिशन’ जैसी योजनाएं धरातल पर प्रभावी रूप से लागू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मिलेट आज देश-विदेश में उत्तराखंड की पहचान बन चुका है। उन्होंने सभी जनपदवासियों को आगामी इगास बग्वाल एवं बूढ़ी दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए राज्य की लोकसंस्कृति को संजोए रखने का आह्वान किया। उपाध्यक्ष बद्री-केदार मंदिर समिति विजय कपरवाण ने कहा कि सहकारिता मेला किसानों और महिलाओं के लिए लाभकारी मंच बन रहा है, जहां बीज, खाद, कृषि उपकरणों एवं योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री घस्यारी योजना तथा दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता योजना के माध्यम से महिला समूहों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कुंभ मेला 2027 मे सुखद और अविस्मरणीय अनुभव लेकर लौटें श्रद्धालु : सीएम

pahaadconnection

38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा उत्तराखंड

pahaadconnection

उत्तराखण्ड में पहली बार सीबीडीसी के माध्यम से कृषकों को मिलेगा अनुदान

pahaadconnection

Leave a Comment