Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

विकास नगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

Advertisement

देहरादून, 05 नवंबर। दून पुलिस ने विकास नगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुये घटना को अंजाम देने वाला शातिर हिस्ट्रीशीटर चोर को गिरफ्तार कर लिया हैं। अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गयी लगभग 05 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस का कहना हैं की अभियुक्त पूर्व में विभिन्न आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरूद्ध लूट, चोरी, मादक पदार्थो की तस्करी सहित विभिन्न आपराधिक मामलों के 09 अभियोग पंजीकृत हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 03 नवंबर बृजमोहन डंग निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर जिला देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर एक लिखित तहरीर दी कि 02 नवंबर को वो अपने परिवार सहित अपने एक परिचित के घर शादी समारोह में सम्मिलित होने रूडकी गये थे तथा देर रात्रि घर वापस आकर सो गये। दिनांक 03/11/2025 की प्रातः जब वे उठे तो तो उन्होने देखा कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी आलमारी में रखी ज्वैलरी चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 305(ए) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर तत्काल कोतवाली विकासनगर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्धों की फुटेज से अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया तथा पूर्व में इस प्रकार की घटनाओ में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। लगातार किया जा रहे प्रयासोंके परिणामस्वरूप आज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सेंट अरण्य पब्लिक स्कूल के बाग के पास से एक अभियुक्त दानिश उर्फ भोलू पुत्र राशिद निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर उम्र 27 वर्ष को घटना में चोरी किये गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त कोतवाली विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है, जो पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरूद्ध लूट, चोरी, मादक पदार्थो की तस्करी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं के 09 अभियोग पंजीकृत हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

डिस्बर्शमेंट की प्रगति संतोषजनक नहीं : मुख्य सचिव

pahaadconnection

मेजर जनरल आर प्रेम राज ने ग्रहण किया जनरल ऑफिसर कमांडिंग का पदभार

pahaadconnection

रिलायंस चेयरमैन मुकेश पहुंचे बद्रीनाथ और केदारनाथ, की पूजा-अर्चना

pahaadconnection

Leave a Comment