Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

सीएम ने किया पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित

Advertisement

हल्द्वानी, 06 नवंबर। नैनीताल में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयन्ती के अवसर पर आयोजित ‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मिलित होकर पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की सैनिकों और उनके परिजनों से मिले असीम प्रेम एवं स्नेह से अभिभूत हूँ। इस दौरान सैनिक कल्याण विभाग के ढांचे का पुनर्गठन किए जाने, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पौड़ी भवन का निर्माण तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के आवास का पुनर्निर्माण किए जाने, विभिन्न युद्धों एवं सीमांत झड़पों में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं तथा युद्ध दिव्यांग सेवा मुक्त सैनिकों को देय आवासीय सहायता अनुदान की राशि 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किए जाने की घोषणा की। उत्तराखण्ड की वीरभूमि ने सदैव देश को अदम्य साहस, शौर्य और समर्पण से ओतप्रोत वीर सपूत दिए हैं। हमारे सैनिकों की वीरता, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा ने न केवल सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है, बल्कि समूचे राष्ट्र का गौरव भी बढ़ाया है। देश के इन प्रहरियों का सम्मान और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, विधायक बंशीधर भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

बंगाली कॉलोनी नानकमत्ता में मुख्यमंत्री ने श्री श्री मां दुर्गा मंदिर का किया लोकार्पण

pahaadconnection

भाजपा शासनकाल में अवरूद्ध हुए विकास कार्य

pahaadconnection

सैनफोर्ट प्री- स्कूल का हुआ भव्य शुभारंभ –

pahaadconnection

Leave a Comment