Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेश

कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया शिविर

Advertisement

देहरादून, 20 अक्टूबर। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के दिशा-निर्देशन में जनपद देहरादून के दूरस्थ क्षेत्र स्थान अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज लाखामण्डल में बहुउद्‌देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी एवं मैडम न्यायमूर्ति श्रीमती मंजू तिवारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। उक्त शिविर में सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखण्ड प्रदीप मणि त्रिपाठी एवं जिला न्यायाधीश जनपद देहरादून प्रेम सिंह खिमाल उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी देहरादून प्रथम अपर जिला जज, विकासनगर नन्दन सिंह राणा,  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून सैयद गुफरान, अध्यक्ष बार एसोसियेशन, विकासनगर विजय पाल चौधरी, ग्राम प्रधान लाखामंडल मिस सोनिया द्वारा भी उक्त शिविर में प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य सरकारी विभागों के अधिकारीगण भी शिविर में सम्मिलित हुये। न्यायमूर्ति जी मैडम न्यायमूर्ति एवं मंचासीन अतिथिगणों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर लाखामण्डल क्षेत्र के स्कूलों की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत और स्थानीय संस्कृति को दर्शाने हेतु लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिला न्यायाधीश देहरादून द्वारा न्यायमूर्ति को इस कार्यक्रम की स्मृति हेतु एक हरित पौधा प्रदान तथा स्मृति चिह्न भेंट किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुंगराकोटि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों एवं लाखामण्डल क्षेत्र के शिविर में उपस्थित निवासियों को बताया गया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तराखण्ड व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा इस प्रकार के बहुउद्‌देशीय शिविर समय-समय पर उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों में आयोजित किये जाते रहे हैं। इस प्रकार के बहुउद्‌देशीय शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से, क्षेत्र की जनता को, उनके विधिक एवं सामाजिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना है तथा शिविर के माध्यम से उस क्षेत्र के नागरिकों एवं संस्थाओं की आवश्यकताओं एवं समस्याओं को जानकर इस सम्बंध में सम्बन्धित विभागों एवं गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से उनका निदान कराने का प्रयास किया जाता है। इस बहुउद्‌देशीय शिविर का उद्देश्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से क्षेत्र के नागरिकों को, न केवल उनके विभिन्न सामाजिक एवं मानवीय अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, बल्कि उनकी भौतिक आधारभूत आवश्यकताओं य समस्याओं को समझकर सम्बंधित सरकारी विभागों व सरकारी/ गैर सरकारी व निजी संगठनों से समन्वय स्थापित करते हुए, उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाना है। अधोहस्ताक्षरी द्वारा शिविर में सरकारी, निजी व गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से क्षेत्र के जरूरतमंद व्यक्तियों व संस्थाओं को आवश्यक सामग्री वितरण के संबंध में घोषणा कर उपस्थित गणमान्यजनों को सम्बोधित किया गया। उक्त शिविर में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों द्वारा अपनी अपनी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। हंस कल्चर सेंटर, देहरादून द्वारा क्षेत्र के 05 विद्यालयों को कम्प्यूटर, यूपीएस व प्रिंटर देने में सहयोग किया गया तथा विभिन्न स्कूलों के 25 मेधावी छात्र, छात्राओं, जिन्होंने कक्षा 10 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उन सभी को टेबलेट का वितरण किया। न्यायमूर्ति द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटातपलाड, चकराता, सरस्वती शिशु मंदिर, लाखामण्डल, चकराता. राजकीय इंटर कॉलेज, चकराता, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मानथात, चकराता, राजकीय इंटर कॉलेज, ग्वासापुल, चकराता स्कूलों के प्रधानाचार्यों को कम्प्यूटर यूपीएस व प्रिंटर प्रदान किया गया। श्री श्री रविशंकर फॉउन्डेशन द्वारा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज साहिया, कालसी में छात्राओं के कम्प्यूटर शिक्षा में सर्वागीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए, एक कम्प्यूटर लैब आरंभ की जा रही है जिसमें उनके द्वारा 04 कम्प्यूटर के साथ लैब आरंभ की जायेगी। इस शिविर में तीन विद्यालयों (राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटातपलाड, चकराता, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरौथा, चकराता राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानधाता, चकराता) का चयन किया गया, जिन्हें शुद्ध पानी हेतु आरओ बीटर प्यूरीफॉयर की आवश्यकता है। बैंक ऑफ बडोदा, पंजाब एंड सिंध बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से उक्त तीनों विद्यालयों को आरओ बॉटर प्यूरीफायर अंदर सप्ताह इंस्टॉल किये जायेंगे। इस शिविर में 08 महिला लाभार्थियों को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट एवं 47 किशोरियों को किशोरी किट प्रदान की गयी। शिविर में 100 श्रमिकों को श्रम विभाग के सहयोग से श्रमिक टूल किट प्रदान की गयी। टपकेश्वर सेवा दल देहरादून के सौजन्य से अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखामण्डल के छात्र-छात्राओं हेतु 100 स्कूल यूनिफार्म की स्वेटरें प्रदान की गयी। ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस एसोसिएशन देहरादून के सहयोग से अटल उत्कृष्ट बालिका कॉलेज की छात्राओं के लिये 50 ट्रैक सूट व लीजर प्रदान किये गये। आज के इस शिविर में हयूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस एसोसिएशन, देहरादून श्री श्री रविशंकर फाउन्डेशन, पंजाब नैशनल बैंक भारत व्था मंच विकासनगर के संयुक्त सहयोग से 150 स्कूल बैग, 150 टी-शर्ट व 150 स्टेशनरी किट का वितरण किया गया। इसके अतिरिका दिव्यांग व्यक्तियों के लिये कीलचेयर बैसाखी, वॉकर कमर दर्द की बेल्ट छडी कान की मशीन का वितरण हंस फॉउन्डेशन के सहयोग से तथा गर्भवती / धात्री महिलाओं के लिये पोषण किट का वितरण महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से किया गया। अंत में माननीय न्यायमूर्ति जी व मैडम न्यायमूर्ति जी तथा अन्य सभी सम्मानित अतिथिगणों द्वारा शिविर में लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण कर उपस्थित समस्त सरकारी विभागों तथा गैर सरकारी संगठनों का उत्साहवर्धन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा शिविर के अन्त में सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण किया गया।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

महाराज ने दी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनायें

pahaadconnection

‘अनुशासित आचरण’ लोकसेवकों के आभूषण : राष्ट्रपति

pahaadconnection

महिला आरक्षण बिल के जरिये आधी आबादी को प्रतिनिधित्व देना पीएम मोदी का ऐतिहासिक निर्णय : भट्ट

pahaadconnection

Leave a Comment