Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

चिकित्सा इकाइयों में रिक्त पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से होंगे तैनात

Advertisement

देहरादून, 2 जनवरी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में कई वर्षों से रिक्त पड़े 1046 पर्यावरण मित्र एवं चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के पदों पर शीघ्र भर्ती की जायेगी। इन पदों को आउटसोर्स के जरिये भरा जायेगा।जिसके लिये विभागीय अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दे दिये गये हैं। जबकि रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून व ऊधमसिंह नगर जनपद में चतुर्थ श्रेणी व पर्यावरण मित्रों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण को लेकर तमाम प्रयास कर रही है। जिसके लिये अस्पतालों में बुनियादी ढांचे से लेकर आधुनिक चिकित्सा उपकरण व मानव संसाधन मुहैया कराया जा रहा है। इसके अलावा सरकार ने अस्पतालों में सफ़ाई व्यवस्था चाकचौबंद करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत विभिन्न जनपदों की चिकित्सा इकाइयों एवं विभागीय कार्यालयों में लंबे समय से रिक्त पड़े 1046 चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों एवं पर्यावरण मित्रों की भर्ती की जायेगी। जिसमें चतुर्थ श्रेणी के 680 एवं पर्यावरण मित्र के 366 पद शामिल है। जिसमें हरिद्वार जनपद में चतुर्थ श्रेणी में 89, नैनीताल 196, पौड़ी 40, चमोली 131, उत्तरकाशी 38, अल्मोड़ा 31, बागेश्वर 10, पिथौरागढ़ 99, चंपावत 25 एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय में चतुर्थ श्रेणी के 21 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार हरिद्वार जनपद में पर्यावरण मित्र के 21 पद रिक्त है। जबकि नैनीताल में 136, पौड़ी 37, चमोली 43, उत्तरकाशी 36, अल्मोड़ा 16, बागेश्वर 15, पिथौरागढ़ 43, चंपावत 15 तथा स्वास्थ्य महानिदेशालय में पर्यावरण मित्र के 4 पद शामिल है। विभागीय मंत्री डॉ रावत ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी व पर्यावरण मित्र के इन पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरा जायेगा। इसके विभागीय अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाते हुए आउटसोर्स कंपनी का चयन कर युवाओं को शीघ्र नियुक्त करने के निर्देश दिये हैं। डॉ रावत ने बताया कि इसके अलावा कुछ जनपदों रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून व ऊधमसिंह नगर में चतुर्थ श्रेणी व पर्यावरण मित्रों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

समस्याएं सुनते हुए उनका समाधान करने का भी प्रयास करें अधिकारी : मुकेश कुमार

pahaadconnection

नवरात्रि में तिथियों का बढ़ना शुभ संकेत

pahaadconnection

पर्यावरण को समर्पित रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया

pahaadconnection

Leave a Comment