Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

संवेदनशील पुलिसिंग का परिचय : भटके मानसिक रूप से अस्वस्थ बालक को सुरक्षित परिजनों से मिलाया

Advertisement

पौड़ी, 19 जनवरी। संवेदनशील पुलिसिंग का परिचय आज उस समय देखने को मिला जब धुमाकोट पुलिस ने भटके मानसिक रूप से अस्वस्थ बालक को सुरक्षित परिजनों से मिला दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 10 जनवरी को राहुल निवासी गैरसैण जनपद चमोली, जिसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है, अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया था। बालक के अचानक लापता हो जाने से परिजन अत्यंत व्याकुल हो गए थे तथा रिश्तेदारों के सहयोग से उसकी निरंतर खोजबीन की जा रही थी, किंतु काफी प्रयासों के बावजूद बालक का कोई पता नहीं चल पाया। उक्त बालक थाना धुमाकोट क्षेत्र अंतर्गत चौकी नैनीडांडा में घूमता हुआ देखा गया। वाहन चेकिंग के दौरान बालक की असहाय एवं संदिग्ध अवस्था को भांपते हुए थानाध्यक्ष धुमाकोट सुनील पंवार द्वारा तत्परता एवं मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बालक को सुरक्षित रूप से अपने संरक्षण में लिया गया। बालक से शांति एवं विश्वास के वातावरण में पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना नाम व पता बताया। प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना धुमाकोट पुलिस द्वारा तत्काल जनपद चमोली के थाना गैरसैण पुलिस से समन्वय स्थापित किया गया। इस क्रम में थाना गैरसैण में नियुक्त हेड कांस्टेबल भारत के माध्यम से बालक के परिजनों की जानकारी प्राप्त कर उनसे संपर्क किया गया। बालक की फोटो भेजकर पहचान सुनिश्चित की गई, जिस पर परिजनों द्वारा पुष्टि की गई कि यह वही बालक है जो विगत 10 जनवरी से लापता था। आज थाना धुमाकोट पुलिस द्वारा उक्त बालक को पूर्णतः सुरक्षित एवं सकुशल रूप से उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने पुत्र को सुरक्षित पाकर परिजनों ने थाना धुमाकोट पुलिस टीम की संवेदनशील, त्वरित एवं सराहनीय कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

आयुष्मान कार्ड बनाने का काम होगा तेज: डॉ धन सिंह रावत

pahaadconnection

कैंसर के खतरे को कम करती है गोजी बेरी। जाने फायदे।

pahaadconnection

बेहोश होकर गिरे बुजुर्ग के लिए देवदूत बने जवान

pahaadconnection

Leave a Comment