Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेलखेत को बाढ़ से सुरक्षा की बड़ी सौगात

Advertisement

चम्पावत 22 जनवरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार जनपद चम्पावत में आपदा प्रभावित एवं संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा, जोखिम न्यूनीकरण तथा आपदा प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में जनपद चम्पावत की पूर्णागिरि (टनकपुर) तहसील अंतर्गत ग्राम बेलखेत में क्वैराला नदी पर बाढ़ से सुरक्षा हेतु सुरक्षात्मक कार्यों के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। आपदा प्रबंधन विभाग एवं राज्य कार्यकारिणी समिति द्वारा विभागीय टीएसी से संस्तुत कुल 125.96 लाख (एक करोड़ पच्चीस लाख छियानब्बे हजार मात्र) की परियोजना लागत को स्वीकृति दी गई है। इसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 40 प्रतिशत अर्थात 50.38 लाख (पचास लाख अड़तीस हजार मात्र) की धनराशि व्यय हेतु जारी कर दी गई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि शासन द्वारा सुदूर एवं आपदा संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा एवं संरचनात्मक कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। यह परियोजना ग्राम बेलखेत के निवासियों को बाढ़ के जोखिम से सुरक्षित रखने में सहायक सिद्ध होगी तथा कृषि, परिवहन एवं दैनिक जनजीवन को मजबूती प्रदान करेगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सैन्य धाम के लिये भेजा सरयू-गोमती का पवित्र जल कलश

pahaadconnection

मनुष्य को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करते है श्रीमद् भागवत कथा के प्रेरक आख्यान

pahaadconnection

अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, काटे 43 वाहनों के चालान

pahaadconnection

Leave a Comment