Pahaad Connection
स्वास्थ्य और फिटनेस

Lumpy Virus: देहरादून पहुंचा खतरनाक गांठ वाला वायरस, तीन गायों में हुई इस बीमारी की पुष्टि रोकथाम में जुटा पशुपालन विभाग

Advertisement

हरिद्वार के बाद अब देहरादून में ढेलेदार वायरस ने दस्तक दे दी है। तीन गायों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। वहीं, चार पशु संदिग्ध मिले हैं। इस बीमारी की रोकथाम में पशुपालन विभाग लगा हुआ है।

दुधारू पशुओं के लिए बेहद खतरनाक ढेलेदार वायरस देहरादून जिले में भी दस्तक दे चुका है। तीन गायों में बीमारी की पुष्टि के बाद बुधवार को यहां चार और पशु संदिग्ध मिले हैं। ऐहतियात के तौर पर पशुपालन विभाग इस बीमारी की रोकथाम में लगा हुआ है। हरिद्वार में इसी माह लम्पी वायरस के संक्रमण से 36 पशुओं की मौत हुई, जबकि 1305 पशु इस रोग से प्रभावित पाए गए। अब देहरादून में भी मामले आने शुरू हो गए हैं। बुधवार को बालावाला निवासी अनिल चमोली ने अपनी एक गाय के शरीर पर गांठ बनने की शिकायत पशु चिकित्सालय में की।

Advertisement

मौके पर पहुंची टीम ने गौशाला का निरीक्षण किया तो गाय को संदिग्ध पाया। पशु चिकित्सक डॉ भूपेंद्र बिष्ट ने बताया कि गायों के सैंपल लिए गए हैं. जांच में बीमारी की पुष्टि होने के बाद इलाज किया जाएगा। बताया कि नाथूवाला, मलचंद चौक में बुधवार को तीन जानवरों में इसी तरह के लक्षण मिले हैं. पशुपालन विभाग के अनुसार 12 अगस्त को गुजराड़ा सहसपुर, जटोवाला विकासनगर और वार्ड-100 नगर निगम देहरादून में तीन गायों में लम्पी वायरस की पुष्टि हुई है.

गांठदार वायरस क्या है?

Advertisement

यह कोरोना जैसी वायरल बीमारी है। जो एक जानवर से दूसरे जानवर में फैलता है। मच्छरों और मक्खियों के फैलने की संभावना अधिक होती है। वहीं एक दूसरे का झूठा पानी पीने और चारा खाने से जानवर संक्रमित हो जाते हैं।

रोकथाम के तरीके

Advertisement

पशुओं को एक दूसरे से दूर रखें, गौशाला में साफ-सफाई का ध्यान रखें, मच्छरों को पनपने न दें, पशुओं की नियमित देखभाल करें।

रोग के लक्षण

Advertisement

शरीर पर गांठ या घाव का बनना, तेज बुखार, संक्रमित जानवर का खाना गिराना, गांठ या घाव से मवाद आना।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अगर आप भी अपनी त्वचा को ग्लोइंड बनाना चाहते हैं तो इन चीजों को डाइट में जरूर शामिल करें

pahaadconnection

राज्यपाल की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा का 12वां दीक्षान्त समारोह सम्पन्न

pahaadconnection

कीड़े के काटने से लेकर कई बड़ी बीमारियों में रामबाण है ये औषधी

pahaadconnection

Leave a Comment