Pahaad Connection
Breaking News
खेल

Inv Vs SA 3rd T-20 : लाज बचाने उतरेगी दक्षिण अफ्रीका टीम,कोहली और राहुल को दिया जाएगा आराम

Advertisement

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज खेले जाने वाले सीरीज के अंतिम मैच में साउथ अफ्रीका की टीम मैच जीत कर सम्मानजनक विदाई की आस में उतरेगी। वहीँ टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि भारतीय टीम यहां अपनी बॉलिंग यूनिट को एक बार फिर परखना चाहेगी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास यह आखिरी मौका है, जब उसके पास कोई इंटरनेशल मैच बचा है। इसके बाद वर्ल्ड कप चुनी गई टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी।

भारतीय टीम प्रबंधन ने अंतिम मैच के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उपकप्तान लोकेश राहुल को आराम देने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘हां, विराट और राहुल दोनों को अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय से आराम दिया गया है.’ऐसी उम्मीद जताई जा रही है  कि स्टैंड बाई बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अंतिम टी20 में कोहली की जगह लेंगे। राहुल को भी आराम दिए जाने के बाद सूर्यकुमार यादव या फिर ऋषभ पंत को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है।इंडिया के लिए असल समस्या गेंदबाजी अटैक को लेकर है। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम में कोई दूसरा रिजर्व बल्लेबाज नहीं है और ऐसे में शाहबाज अहमद या दो तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज या उमेश यादव में से किसी एक को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जानें वाली होलकर स्टेडियम इंदौर की पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

बीसीसीआई का बायजूस पर करोड़ों रुपया बाकी, पेटीएम भी छोड़ना चाहता है टाइटल स्पांसरशिप

pahaadconnection

अनुष्का शर्मा ने किसे और क्यों लगाई फटकार? विराट कोहली भी कूदे… जानिए क्या है पूरा मामला

pahaadconnection

बांग्लादेश को एशिया कप से बाहर करने के बाद श्रीलंकाई टीम ने किया नागिन डांस,

pahaadconnection

Leave a Comment