Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

जिलाधिकारी रीना जोशी ने मासिक स्टॉफ की समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था, राजस्व वसूली, वाद निस्तारण की विस्तृत समीक्षा कर राजस्व अधिकारियों को निर्देष दियें

Advertisement

 बागेश्वर ।

अधिकारी बैठकों में पूर्ण जानकारी के साथ प्रतिभाग कर बैठकों में दिए गए निर्देषों की अनुपालन आंख्या भी समय से उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें, यह निर्देष जिलाधिकारी रीना जोशी  ने मासिक स्टॉफ की समीक्षा बैठक लेते हुए दिए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था, राजस्व वसूली, वाद निस्तारण की विस्तृत समीक्षा कर राजस्व अधिकारियों को निर्देष दियें कि वे वादों का त्वरित निस्तारण करें तथा पुराने वादों में जल्द डेट लगाकर प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली पर विषेश ध्यान दें तथा जो आरसी प्राप्त हो रही है उनकी त्वरित वसूली की जाए, ताकि वर्श के अंत में वसूली लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकें। उन्होंने पुराने व बडे बकायेदारों से सख्ती से वसूली करने के भी निर्देष दिए।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में षांति व्यवस्था कायम रखने व अपराधों पर नियंत्रण रखने हेतु सक्रियता से कार्य करें व वादों का त्वरित निस्तारण करना सुनिष्चित करें। उन्होंने न्यायालयों में लंबित वादांे की समीक्षा करते हुए षासकीय अधिवक्ताओं को निर्देष दियें कि वे वादों में षीघ्रता से तारीख लगवाकर गवाही करायें व वादों का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने परगना स्तर पर वादों की समीक्षा करते हुए पुराने वादांे को षीघ्रता से निपटाने के निर्देष दियें। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देष दियें कि वे मदिरा की दुकानों के बाहर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगाना सुनिष्चित करें, तथा ओवर रेट कर मदिरा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मदिरा की दुकानों पर नियमित निरीक्षण करें तथा उनके स्टॉक व सेल पंजिकाओं का अवलोकन भी करें, साथ ही अवैध षराब बिक्री किसी भी दषा में न हो, होटल, ढाबों व रैस्टोरेंटों में निरंतर प्रवर्तन की कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने एआरटीओ को निर्देष दियें कि वे चैकिंग अभियान पर विषेश ध्यान देते हुए दुर्घटना रोकने हेतु नियमित संयुक्त अभियान चलायंे तथा ओवर स्पींड, ओवर लोडिंग तथा नषे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें व अर्थदंड भी लगायें, तथा रात्रि के समय भी सघन चैकिंग अभियान चलाया जाए। उन्होंने यात्री वाहनों की फिटनेस की नियमित जांच करने के निर्देष दिए। जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन व पुनर्वास आदि से संबंधित प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

Advertisement

जनपद में जीएसटी संग्रह की समीक्षा के दौरान उन्होंने जीएसटी संग्रह बढाते हुए जनपद के सभी व्यापारियों, होटल व रैस्टोरेंट को जीएसटी में पंजीकृत कराने के निर्देष राज्य कर को दिए, और चेतावनी दी कि कोई भी व्यापारी, होटल व रैस्टोरेंट अपंजीकृत रहकर राजस्व हानि होती है तो विभागीय अधिकारी के खिलाफ आवष्यक कार्रवाई अमल मंे लायी जायेगी। नगर निकायों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने षत-प्रतिषत भवन कर वसूली करने के निर्देष देने के साथ ही पॉलीथीन प्रतिबंध अभियान के लिए निरन्तर संयुक्त चैकिंग अभियान चालने को कहा। उन्होंने निकायों को साफ-सफाई पर विषेश ध्यान देने व नदी-नालांे में कूडा फेंकने वालों पर पैनी नजर रखते हु ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर अर्थदंड लगाने के निर्देष दिए। उन्हांेने पूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए समय से राषन वितरण करने तथा नियमित राषन की दुकानांे का निरीक्षण करने के निर्देष दियें। उन्होंने राषन की दुाकनों, पेट्रोल पंपों के साथ ही होटल, रेस्टोरेंटों में भी छापे मारी कर घरेलू सिलिंडर के उपयोग रोकने के निर्देष दियें। खाद्य सुरक्षा की समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि त्योहारी सीजन में दूध, पनीर, मिठाई आदि से संबंधित दुकानांे से अधिक से अधिक सैंपल लिये जाए तथा एक्सपायरी डेट की मिठाई एवं बासी खाद्य पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने को कहा।

Advertisement

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त संदर्भो सहित सेवा का अधिकार को ससमय निस्तारण करने के साथ ही राजस्व परिशद व महालेखाकार आडिट आपत्तियांे का भी त्वरित निश्पादन करने के निर्देष दियें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मोनिका, पारितोश वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, अभियोजन अधिकारी सीमा भेतवाल, एआरटीओ कृश्ण चन्द्र पलडिया, आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, प्रषासनिक अधिकारी बालम बिश्ट, रमेष चन्द्र आर्या, भगत सिंह भौर्याल, तहसीलदार पूजा षर्मा, तितिक्षा जोषी, दीपिका आर्या, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रोहित बहुगुणा सहित षासकीय अधिवक्ता व जिला संयुक्त कार्यालय के पटल सहायक उपस्थित थें।

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रदेश का नैसर्गिक प्राकृतिक सौन्दर्य पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र : मुख्यमंत्री

pahaadconnection

राज्य के सभी जनपदों में बनाएं जाए बहुउद्देशीय हॉल : मुख्यमंत्री

pahaadconnection

हरिद्वार पुलिस की गौवंश बचाने की शानदार कोशिश, हो रही प्रशंसा

pahaadconnection

Leave a Comment