Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

सरकार की बेरुखी से करीब 3 करोड़ मजदूर बेरोजगार होंगे

Advertisement

 देहरादून ।

अखिल भारतीय ईंट और टाइल निर्माता महासंघ के आह्वान पर ईंट भट्ठा मालिकों ने अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना-प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया है. प्रेस क्लब में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मांगों की अनदेखी के लिए सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए ईंट-भट्ठा मालिकों ने समस्याओं का समाधान होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईंट-भट्ठा मालिकों ने बताया कि जीएसटी घटाने, जिक जैग संबंधी नियमों को लचीला बनाने और प्रदूषण नियमों को सरल बनाने समेत इंडस्ट्री की कई समस्याओं के समाधान की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए वह दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना-प्रदर्शन शुरू करने को मजबूर हो रहे हैं. इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने बताया कि जीएसटी में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी और जिग-जैग के अव्यवहारिक नियमों के कारण मौजूद माहौल में ईंट भट्टों का संचालन करना बहुत मुश्किल हो गया है. इसलिए अव्यवहारिक और अनुचित दरों में बढ़ोतरी को सरकार को वापस लेना चाहिए।

Advertisement

अखिल भारतीय ईंट एवं टाइल निर्माता महासंघ के संरक्षक अनंत नाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ईंट भट्ठा मालिकों के प्रति सरकार की उदासीनता बढ़ती जा रही है. अगर सरकार का यही रवैया रहा तो भारत में लगभग 3 करोड़ श्रमिक बेरोजगार होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री ओमवीर सिंह भाटी ने अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा, “ईंटों की बिक्री में जीएसटी कंपोजिशन स्कीम को पुनः लागू किया जाए. बिना क्लेम के एक प्रतिशत से बढ़ाकर छह प्रतिशत व क्लेम लेने वालो को 05 प्रतिशत से 12 प्रतिशत लागू किया गया है. ईंट निर्माताओं पर दो प्रकार के अव्यवहारिक और अनुचित कर दर की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को वपस लिया जाए. पहले की तरह कंपोजीशन स्कीम लागू की जाए।

Advertisement
Advertisement

Related posts

परंपरागत ज्ञान परंपरा आधारित विकास ही अक्षय विकास : डॉ रुचि बडौला

pahaadconnection

दीन दयाल उपाध्याय सहकारी योजना ने साढ़े आठ लाख किसानों के जीवन में किया बदलाव

pahaadconnection

राष्ट्रपति चुनाव 2022: उत्तराखंड में क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस में मची खलबली, ‘काली भेड़’ की तलाश शुरू

pahaadconnection

Leave a Comment