Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

देहरादून शहर का एक चौक होगा जनरल बिपिन रावत के नाम : सैनिक कल्याण मंत्री

Advertisement

देहरादून, 08 दिसंबर। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक कल्याण निदेशालय में देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उत्तराखंड के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमने उनकी यादों को जिंदा रखने के लिए प्रदेश सरकार देहरादून के गुनियाल गांव में सैन्य धाम का निर्माण रही है, उसका मुख्य द्वार शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा। मंत्री जोशी ने कहा राष्ट्र सेवा में समर्पित शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत का योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में यह मांग भी उठी गई कि देहरादून में किसी चौक का नाम शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाए। जिसपर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने घोषणा करते हुए कहा कि शीघ्र ही सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में चौराहे का नामकरण किया जाएगा। इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल, उपनिदेशक कर्नल बीएस रावत, कर्नल आरएल थापा, कर्नल बीएम थापा, पूनम नौटियाल, सुरेंद्र राणा, भूपेंद्र, मोहन बहुगुणा, नंदिनी शर्मा, प्रदीप रावत, आरएस परिहार, पुष्पा बिष्ट, भावना चौधरी, कैप्टन एएस राणा, सत्येंद्र नाथ, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्कृष्ट स्वयं सहायता महिला समूह को किया सम्मानित

pahaadconnection

भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दिन सड़कों पर उमड़ेगा कार्यकर्ताओं का हुजूम

pahaadconnection

भट्ट ने दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई

pahaadconnection

Leave a Comment