Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

राज्यपाल ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित

Advertisement

देहरादून 16 दिसम्बर। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शुक्रवार को ऋषिकेश, श्यामपुर में निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल के रजत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने इस अवसर पर स्कूल के विभिन्न वर्गों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इसके अलावा विद्यालय में सराहनीय सेवाओं के लिए शिक्षक एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। राज्यपाल ने स्कूल की वार्षिक पत्रिका ‘रजत प्रभा’ का विमोचन किया। अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि स्कूल द्वारा बच्चों को बेहतरीन शैक्षणिक माहौल प्रदान कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है जो सराहनीय कार्य है। यहाँ से शिक्षा प्राप्त कर कई छात्र-छात्राएं देश-विदेश में स्कूल का नाम ऊंचा कर रहे हैं। निर्मल आश्रम संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया जा रहा है। जनहित व समाज से संबंधित कार्यों में संस्था की अग्रणी भूमिका रही है। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि हमेशा बड़े सपने देखे और उन्हें प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहे। छात्र-छात्राएं समाज व देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी अवश्य समझें। उन्होंने कहा कि हमेशा सकारात्मकता की ओर अग्रसर हो और दूसरों की सहायता करना सदैव याद रखें। राज्यपाल ने कहा कि गुरूओं का हमेशा सम्मान करें। माता-पिता केवल जन्म देते हैं गुरू हमें सिखाते हैं और आत्मविश्वास प्रदान कर भविष्य के नेतृत्व के लिए तैयार करते हैं। उन्होंने बच्चों को सादगी, दया, विनम्रता जैसे गुणों को अपनाने को कहा। रजत जयंती समारोह में स्कूल की प्रधानाचार्य ललिता कृष्ण स्वामी ने स्कूल की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण रखा। इस कार्यक्रम में संत बाबा जोध सिंह, मंहत बाबा राम सिंह सहित विभिन्न स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ली प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के संबंध में बीजेपी पदाधिकारियो की बैठक

pahaadconnection

पदक प्राप्त खिलाड़ियों ने की पुलिस महानिदेशक से मुलाकात

pahaadconnection

निजी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेजों की सभी समस्यायों का निराकरण होगा : डा धन सिंह रावत

pahaadconnection

Leave a Comment