Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

नशे के विरुद्द अभियान : 120 ग्राम अवैध चरस के साथ युवक गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून। थाना सेलाकुई पुलिस ने नशे के विरुद्द अभियान को जारी रखते हुये 120 ग्राम अवैध चरस के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देश पर वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश प्राप्त है। प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया। इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा आज रात्रि आकस्मिक चैकिंग के दौरान अभियुक्त सचिन पुत्र खेमकरण निवासी मौहल्ला हाथीखाना थाना बिलसंडा जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम शमशान घाट के पास जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष को 120 ग्राम अवैध चरस के साथ ईदगाह के पास जमनपुर सेलाकुई से गिरफ्तार कर लिया हैं। अभियुक्त सचिन के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।

Advertisement

सेलाकुई थाना पुलिस का कहना हैं की अभियुक्त एक शातिर किस्म का चरस तस्कर है, जो राह चलते मिर्जापुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश से चरस खरीद कर सेलाकुई क्षेत्र में लाकर तस्करी कर चरस को अवैध रुप से मजदूरों को फुटकर दामो मे बेच कर मादक पदार्थो की तस्करी कर मुनाफा कमाना प्रकाश मे आया है। जिस सम्बन्ध मे गहन विवेचना की जा रही है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक अनित कुमार, पुलिस कांस्टेबल विजय गर्व्याल, पुलिस कास्टेबल विनोद कुमार थाना सेलाकुई जनपद देहरादून शामिल थे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

चारधाम में पहुंचे रिकॉर्ड श्रृद्धालुः सतपाल महाराज

pahaadconnection

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

pahaadconnection

सैमसंग ने अपनी अमेरिकी सेमीकंडक्टर अनुषंगी डिवाइस सॉल्यूशंस अमेरिका से 3% कर्मचारियों की छंटनी की है

pahaadconnection

Leave a Comment