Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीति

आपदा प्रबन्धन सचिव ने कहा जोशीमठ में दरारों की चौड़ाई में पिछले तीन दिनों से बढ़ोतरी न होने के संकेत

जोशीमठ
Advertisement

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के कुछ इलाकों के भवनों में आई दरारों की चौड़ाई में पिछले 3 दिनों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। यहां प्रभावित भवनों में सीबीआरआई द्वारा भवनों की दरारों को नापने के लिए लगाए गए क्रेकोमीटर से इस स्थिति का पता चला है।

 

राज्य के सचिव (आपदा प्रबन्धन) रंजीत कुमार सिन्हा ने गुरुवार को संवाददाताओं यह जानकारी। डॉ. कुमार ने वहां हो रहे भू-धंसाव और भूस्खलन के उपरान्त, राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे राहत एवं बचाव, स्थायी/अस्थायी पुनर्वास आदि से सम्बन्धित कार्यों के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एक सकारात्मक संकेत है।

Advertisement

 

डॉ. सिन्हा ने कहा,‘‘मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव वित्त, शहरी विकास, सचिव आपदा प्रबन्धन के साथ जोशीमठ में चल रहे राहत कार्यों के सम्बन्ध में बैठक की। राज्य सरकार तथा भारत सरकार के विभिन्न तकनीकी संस्थानों द्वारा किए गए कार्यों की अद्यतन स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया। मुख्यमंत्री ने जोशीमठ में आपदा प्रबन्धन के कार्यों में पूरी मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।” उन्होंने कहा कि जोशीमठ में आपदा प्रबन्धन के कार्यों में किसी भी प्रकार की धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

Advertisement

 

सचिव ने बताया कि उक्त बैठक में शहरी विकास विभाग को प्रत्येक जिले में प्रभावी अर्बन टाउन प्लानिंग की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। पर्वतीय नगरों में ड्रेनेज एव सीवर सिस्टम की प्रभावी व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चमोली जिला प्रशासन द्वारा जोशीमठ में मुस्तैदी से सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन विस्थापितों से विचार-विमर्श भी कर रहा है। उन्होंने कहा,‘‘जोशीमठ में पानी का डिस्चार्ज 150 एलपीएम है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा में चार लोगों की मौत

pahaadconnection

दिल्ली के कनॉट प्लेस होटल में लगी आग

pahaadconnection

टोली बैठक मे सांगठनिक विस्तार और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा

pahaadconnection

Leave a Comment