Pahaad Connection
उत्तराखंड

शान्ति एवं अमन गोष्ठी का आयोजन

Advertisement

चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग बृजमोहन सिंह राणा द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत निवासरत समस्त समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों व संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ आगामी बकरीद पर्व के दौरान आपसी भाईचारा/सौहार्द व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध में शान्ति एवं अमन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्रान्तर्गत निवास करने वाले सम्भ्रान्त व्यक्ति व सभी समुदाय के व्यक्ति उपस्थित रहे। गोष्ठी में उपस्थित सभी व्यक्तियों से आगामी बकरीद पर्व को शांति/शौहार्द व भाईचारे के साथ मनाने की व नगर क्षेत्र में शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने व अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु अवगत कराया गया। इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक द्वारा जनपद में चलाये जा रहें “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” के तहत उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उनके दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही अपने आस-पास मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को देने व नेशनल टोल फ्री डी-एडीक्शन नम्बर -14446 जिसमें नशे से पीड़ित व्यक्तियों को मुफ्त काउंसलिंग देकर तत्काल सहायता प्रदान की जाती है के सम्बन्ध में जानकारी देकर नशा मुक्त भारत बनाये जाने की शपथ दिलाई गयी। इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बर-112, 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस दौरान अपर उपनिरीक्षक श्री ललित मोहन, अपर उपनिरीक्षक रणबहादुर सहित अन्य कर्णगण मौजूद रहे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने रक्तदान कर पेश की नई मिशाल

pahaadconnection

राज्यपाल ने की ‘‘प्लास्टिक के विरूद्ध जंग’’ सेमिनार के संबंध में बैठक

pahaadconnection

जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक, चिक्तिसालयों की जांच के लिये मजिस्ट्रेट एवं एसीएमओ नामित करने के निर्देश

pahaadconnection

Leave a Comment