Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

235 ग्राम अवैध चरस के साथ महिला गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून। थाना विकासनगर पुलिस ने 235 ग्राम अवैध चरस के साथ एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष -2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाए जाने के लिये चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दलीप सिंह कुँवर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेश एवं पुलिस अधीक्षक देहात तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। उक्त आदेश, निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी उचित दिशा, निर्देश देकर कोतवाली विकासनगर स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया है। गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम कुंजाग्रांट से अचानक चेकिंग के दौरान महिला अभियुक्ता आशिया पत्नी यामीन निवासी ग्राम कुन्जाग्रांट थाना विकासनगर देहरादून उम्र 45 वर्ष के कब्जे से 235 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सैनी चौकी प्रभारी कुल्हाल विकासनगर, पुलिस कांस्टेबल संजय, पुलिस कांस्टेबल रहीश, महिला पुलिस कांस्टेबल आशा, पुलिस कांस्टेबल कुलदीप शामिल थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

युवक की हत्या : धामी ने की हरियाणा के मुख्यमंत्री से वार्ता

pahaadconnection

नवनिर्मित बहुउद्देशीय भवन के उद्घाटन

pahaadconnection

रायवाला पुलिस ने चलाया नशे के विरुद्ध जन जागरुकता कार्यक्रम

pahaadconnection

Leave a Comment