Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री भीबीएल संतोष कल आयेंगे दून, बैठकों मे करेंगे भागेदारी : चौहान

Advertisement

देहरादून 29 जुलाई। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष अपने दो दिवसीय प्रवास के क्रम में कल देहरादून पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह प्रदेश कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी ज़िलाध्यक्षों, टोली बैठक समेत विभिन्न महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक लेंगे। पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते बताया कि श्री संतोष अपने प्रवास के दौरान कल 30 जुलाई, अपराह्न 3.40 बजे प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान वह प्रदेश के सांगठनिक कार्यक्रमों की जानकारी लेंगे और आगामी कार्यक्रमों को लेकर मार्गदर्शन देंगे। अपने दौरे के दौरान वे सर्वप्रथम प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे, उसके उपरांत दो सत्रों में प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों व सहप्रभारियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के साथ होने वाली टोली बैठक में पार्टी प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट समेत सभी टोली सदस्य शामिल होंगे। श्री चौहान ने जानकारी दी कि प्रवास के दूसरे दिन 31 जुलाई को श्री संतोष प्रदेश के सभी मोर्चों और विभागों के अध्यक्ष, महामंत्री और प्रभारी की बैठक लेंगे।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

थाना सेलाकुई पुलिस ने किया नकबजनी की घटना का सफल अनावरण

pahaadconnection

आपदा के दौरान तुरंत प्रभावितों को रिलिफ पहुंचायें : सौरभ बहुगुणा

pahaadconnection

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने किया नवनियुक्त एसएसपी का स्वागत

pahaadconnection

Leave a Comment