Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडज्योतिष

19 अगस्त को मनाई जाएगी हरियाली तीज

Advertisement

देहरादून। हिंदू धर्म में हर तीज-त्योहार का काफी महत्व होता है। सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है। हरियाली तीज का व्रत करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। यह त्योहार नाग पंचमी से दो दिन पहले मनाया जाता है।

डॉक्टर आचार्य सुशांत राज ने बताया कि हरियाली तीज 19 अगस्त को मनाई जाएगी। सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। सुहागिन महिलाओं के लिए यह पर्व बहुत ज्यादा महत्व रखता है। हरियाली तीज के दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस पर्व पर हरे रंग का अधिक महत्व होता है, इसलिए इसे हरियाली तीज कहा जाता है। महिलाएं इस दिन हरे रंग की साड़ी, हरी चूड़ियां आदि पहनती हैं। इस साल 19 अगस्त 2023 को हरियाली तीज है। इस बार की हरियाली तीज को बहुत खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन रवि योग, सिद्ध योग और साध्य योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस दिन व्रत रख कर पूजा करने से दोगुना पुण्य फल की प्राप्ति होगी। तो चलिए डॉक्टर आचार्य सुशांत राज से जानते हैं हरियाली तीज पर 3 शुभ योग कब-बन रहे हैं और इस दिन पूजा का मुहूर्त क्या है। इस साल हरियाली तीज का उत्सव 19 अगस्त 2023 को है। सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त को रात 08 बजकर 01 मिनट से शुरू हो रही है। ये तिथि अगले दिन 19 अगस्त को रात 10 बजकर 19 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।

Advertisement

इस साल हरियाली तीज पर सुबह से लेकर रात 09 बजकर 19 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा। इसके बाद साध्य योग बनेगा, जो कि अगले दिन सुबह तक रहेगा। वहीं रवि योग देर रात 01 बजकर 47 मिनट से शुरू होगा और अगले दिन 20 अगस्त को सुबह 05 बजकर 53 मिनट पर खत्म होगा। इसके अलावा इस दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र है, जो सुबह से लेकर देर रात 01 बजकर 47 मिनट तक है।

हरियाली तीज की पूजा का शुभ मुहूर्त :- 19 अगस्त को हरियाली तीज वाले दिन पूजा के लिए शुभ समय सुबह 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजकर 08 मिनट तक है। इसके बाद दूसरा मुहूर्त दोपहर में 12 बजकर 25 मिनट से शाम 05 बजकर 19 मिनट तक है। वहीं अभिजीत मुहूर्त की बात करें तो इस दिन 11 बजकर 58 मिनट से दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त है।

Advertisement

पूजा विधि :-

हरियाली तीज के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान आदि करने के बाद नए वस्त्र पहनें।

Advertisement

इस दिन सोलह श्रृंगार जरूर करें और पूरे दिन व्रत रहें।

हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती के साथ ही गणेश जी की भी पूजा की जाती है।

Advertisement

पूजा के लिए एक चौकी तैयार करें और उसपर पीले रंग का कपड़ा बिछा दें।

फिर इस चौकी में भगवान की मूर्तियां स्थापित करें और भगवान को नए वस्त्र पहनाएं।

Advertisement

पूजा सामग्री को भगवान की मूर्तियों में अर्पित करें।

इसके बाद माता पार्वती को सोलह श्रृंगार से जुड़े सभी सामान, साड़ी और चुनरी अर्पित करें।

Advertisement

पूजा के दौरान हरियाली तीज की व्रत कथा जरूर सुनें या पढ़ें। इसके बाद आरती करें।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

बलात्कार के आरोपी पिता को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

pahaadconnection

विंटर लाइन कार्निवाल में माउंटेन बाईक रैली व पैराग्लाइडिंग शो का होगा आयोजन

pahaadconnection

बे मौसम बरसात से किसान हुआ बेहाल

pahaadconnection

Leave a Comment