Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

“प्रथम राष्ट्रीय अंगदान दिवस” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Advertisement

देहरादून। हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में प्रथम राष्ट्रीय अंगदान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति, देहरादून जो मानव कल्याण हेतु देहदान अंग दान नेत्रदान को समाज में स्वीकार्यता दिलाने हेतु सकरात्मक रूप से समाज में प्रयासरत है को जागरूकता अभियान के अंतर्गत आमंत्रित किया गया। समिति के सदस्य विजय जुनेजा, डा मुकेश गोयल, नीरज पाण्डेय एडवोकेट, कृष्ण कुमार अरोड़ा एवं डा कृष्ण गोपाल उपस्थिति रहें। इस अवसर पर विजय जुनेजा द्वारा देहदान, अंगदान व नेत्रदान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। सनातन धर्म के दृष्टि कोण से क्या देह दान या नेत्र दान के पश्चात अगला शरीर प्राप्त होने में कोई व्यवधान होता है इस विषय पर नीरज पांडे एडवोकेट द्वारा समाज में व्याप्त भ्रांति को श्री राम चरित मानस की एक चौपाई तथा वेद व्यास जी द्वारा लिखित श्लोक की व्याख्या कर इस निरर्थक बताया गया तथा सनातन धर्म की मूल परोपकार की भावना के अनुरूप सभी को देहदान, अंगदान व कॉर्निया दान के लिए प्रेरित किया गया तथा साथ ही विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव ने सभी का धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में हडको क्षेत्रीय कार्यालय से अशोक कुमार लालवानी, संयुक्त महाप्रबंधक बलराम सिंह चौहान, प्रबंधक (आई.टी.) शंकर चौधरी, प्रबंधक (विधि) निखिल कुकरेती, डीएन भट्ट, प्रताप लाल, कुमारी मीरा, कुमारी कृतिका एवं आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

घर के वास्तु दोषों को दूर करने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल जरूर करें

pahaadconnection

विश्व पृथ्वी दिवस : आम के पेड़ को संरक्षित कर प्रदान किया नया जीवन

pahaadconnection

तिब्बती मार्केट के सामने जनमानस को मिलेगा एक नया पार्क

pahaadconnection

Leave a Comment