Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisement

बागेश्वर। एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने की गिरफ्तार कर लिया हैं. अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस द्वारा महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया हैं।

कोतवाली बागेश्वर में कुंडल सिंह धपोला पुत्र दिलीप सिंह निवासी तहसील रोड बागेश्वर ने तहरीर देते हुये पुलिस को बताया की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन पर जान से मारने की नियत से हमला किया व कार से कुचलने की कोशिश की गयी व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने कोतवाली बागेश्वर में एफआईआर पंजीकृत करते हुये मामले की जांच शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे के आदेश निर्देशों के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी कोतवाली बागेश्वर वरिष्ठ उप निरीक्षक खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये त्वरित कार्यवाही करते हुए सुराग रसी पता रसी कर अभियुक्तगण पंकज कुमार पुत्र राजन राम निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा उम्र 29 वर्ष व विवेक चंद्र पुत्र पनी राम निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा उम्र 32 वर्ष को ताकुला रोड बागेश्वर से गिरफ्तार किया गया। आज अभियुक्तगणों को न्यायालय में पेश कर जिला कारागार अल्मोड़ा भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे एसएसआई खष्टी बिष्ट, आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी व चालक भुवन प्रसाद शामिल थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा

pahaadconnection

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इंडी गठबंधन पर किया हमला, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

pahaadconnection

सरकार का प्रयास : सफल रहे इन्वेस्टर्स समिट

pahaadconnection

Leave a Comment