Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ

Advertisement

बागेश्वर 12 सिंतबर। गरुड़ ब्लॉक स्थित ग्राम सभा स्याल्दे टीट बयालीसेरा में राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने किया। उन्होंने कहा कि पोषण के साथ महिला सशक्तिकरण की ओर कदम तेजी से बढ़ रहे हैं।

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने कहा कि देश को सशक्त और गर्भवती महिलाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाना है। राज्य सरकार ने इस अभियान को जनांदोलन के रूप में लिया है। उन्होंने कहा कि यदि हमें कुपोषण मुक्त भारत सपना पूर्ण करना है तो हमें पोषण के बारे में जानकारी के साथ जागरूकता होना जरूरी है। इसके लिए गांव-गांव तक जागरूकता अभियान भी चलाया जाय।

Advertisement

बाल विकास अधिकारी ने विभाग से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। जिसमें उन्होंने प्रधानमन्त्री मातृत्व वंदना योजना, नंदा गौरा कन्याधन, समुदाय आधारित गतिविधि, मुख्य मंत्री सहायता किट वितरण एवम गोद भराई योजना जैसी प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम प्रधान सवीना बेगम ने कार्यक्रम की  अध्यक्षता व कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा भट्ट ने किया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मंजू पांडे, खण्ड विकास अधिकारी पूरन किशन राम, तहसीलदार तिक्षिता जोशी, वन स्टाप सेंटर से सृष्टि कांडपाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आकांक्षा वर्मा, शाइस्ता, प्रेमा भाकुनी, विमला कोहली, भगवती जोशी, मंजू रावत, हेमा भाकुनी, कमला बरौलिया आदि मौजूद थे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

एनएचएम की वर्ष 2026 तक की कार्ययोजना होगी तैयार : डॉ. धन सिंह रावत

pahaadconnection

मदन दास देवी के निधन से हुई समाज की अपूरणीय क्षति

pahaadconnection

ई-गवर्नेंस के माध्यम से जनता को प्रदान की जा रही ऑनलाइन सेवाएं

pahaadconnection

Leave a Comment