Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

एसएसपी देहरादून के निर्देशों का असर : सघन चेकिंग के दौरान पकड़ी 23 पेटी अवैध शराब

Advertisement

देहरादून, 01 अक्टूबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशों का असर दिखाई देने लगा हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने कुछ दिन पूर्व ही बॉर्डर क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिकता मजबूत करने के निर्देश दिये थे। बॉर्डर एरिया में सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 23 पेटी अवैध शराब, बियर पकड़ी हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी इंटरस्टेट बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने तथा बॉर्डर से आने जाने वाले लोगों व वाहनों पर सतर्क निगरानी रखने के सभी संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के क्रम में आज कुल्हाल चौकी पर चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा हिमाचल प्रदेश की तरफ से आ रही एक स्कोडा कार को चेकिंग के लिये रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी को भगा दिया, जिस पर पुलिस द्वारा उक्त वाहन का पीछा करके 4 किलोमीटर की दूरी पर उक्त वाहन को पकड़ लिया। वाहन चालक और एक अन्य व्यक्ति वाहन को छोड़कर फरार हो गये। गाड़ी को चैक करने पर उसमें 08 पेटी बियर तथा 15 पेटी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई। पुलिस द्वारा मौके से गाड़ी व शराब को कब्जे में लेकर उक्त संबंध में थाना विकासनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

सड़क सुरक्षा के प्रति जनमानस में लाई जाए जागरूकता : नरेश बंसल

pahaadconnection

राज्यपाल ने 5387 विद्यार्थियों को प्रदान की स्नातक और परास्नातक डिग्रियां

pahaadconnection

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर वीर सैनिकों को किया सम्मानित

pahaadconnection

Leave a Comment