Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

एसएसपी के निर्देश पर स्पा सेंटरों की पुलिस ने की आकस्मिक चेकिंग

Advertisement

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर स्पा सेंटरों की पुलिस द्वारा आकस्मिक चेकिंग की गई। इस दौरान अन्नमिताएं पाए जाने पर स्पा सेंटर संचालकों की विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर आज थाना बसंत विहार पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित करते हुए थाना क्षेत्र स्थित स्पा सेंटर की आकस्मिक चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा कुल 13 स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग करते हुए वहाँ स्थित सीसीटीवी कैमरों, आने-जाने वाले ग्राहकों का मेंटेनेंस रजिस्टर एवं स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर 06 स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर स्पा मालिकों का 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 05 चालान करते हुए 2000 रुपये संयोजन शुल्क की धनराशि वसूली गई तथा 01 स्पा सेंटर का 83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।

Advertisement

चेकिंग के दौरान सभी स्पा सेंटर के मालिकों को प्राप्त आदेश निर्देश से अवगत कराया गया एवं निर्देशित किया गया कि स्पा सेंटर में आने वाले प्रत्येक ग्राहक का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं आईडी प्रूफ को लेकर रजिस्टर में अंकित किया जाये एवं आईडी प्रूफ की फोटो कॉपी को अपने पास सुरक्षित रखा जाये।  स्पा सेंटर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालात में हो तथा कार्य करने वाले प्रत्येक कर्मी का सत्यापन अवश्य कराया जाये। साथ ही जिन स्पा सेंटरों में कमियां पाई गयी, उनके संचालकों को एक सप्ताह में उक्त कमियों को दूर करने अन्यथा वैधानिक कार्यवाही के लिए तैयार रहने की हिदायत दी गयी।

स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग करने वाली पुलिस टीम में एसआई महादेव प्रसाद उनियाल थानाध्यक्ष थाना बसंत विहार, एसआई सत्येंद्र सिंह चौकी प्रभारी चौकी इंदिरानगर, पुलिस कांस्टेबल अनुज, पुलिस कांस्टेबल गौरव, पुलिस कांस्टेबल अजय कटारिया, महिला कांस्टेबल निकिता शामिल थी।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

pahaadconnection

हल्द्वानी शहर की ट्रैफिक समस्या का समाधान

pahaadconnection

आपदा प्रबन्धन सचिव ने कहा जोशीमठ में दरारों की चौड़ाई में पिछले तीन दिनों से बढ़ोतरी न होने के संकेत

pahaadconnection

Leave a Comment