Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

Advertisement

कोटद्वार, पौड़ी।‌ जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने आज मुख्यमंत्री के फरवरी माह में प्रस्तावित दौरे को लेकर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कंडोलिया पार्क, ल्वाली मार्ग, नागदेव मार्ग, डांडापानी गडोली मार्ग व छतरीधार का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रोग्राम के दौरान पुलिस विभाग को यातायात, भीड़ प्रबंधन व पार्किंग की व्यवस्था के लिए रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था ल्वाली मार्ग व नागदेव मार्ग पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने श्रीनगर से आने वाले वाहनों के आवागमन के लिए गडोली-डांडापानी मार्ग का उपयोग करते हुए लोनिवि को मार्ग सही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कार्यक्रम स्थल कंडोलिया मैदान में टैंट व्यवस्था, लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करने को कहा। उन्होंने अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को तत्काल अपने-अपने दायित्वों को पूर्व करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, एएसपी जया बलूनी, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि शिवा, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, आरटीओ द्वारिका प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राज्यपाल ने दी ‘‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’’ पर बधाई

pahaadconnection

26 जनवरी तक चलेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा : आदित्य कोठारी

pahaadconnection

जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ किया वृक्षारोपण

pahaadconnection

Leave a Comment