Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

छात्राओं के मध्य पहुंचकर चमोली पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

Advertisement

चमोली। छात्राओं के मध्य पहुंचकर चमोली पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों का कहना था की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा, साइबर जागरूकता एवं महिला संबंधी अपराधों के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना हैं।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव द्वारा सड़क सुरक्षा, साइबर अपराधों, नशा उन्मूलन एवं महिला संबंधी अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाकर आमजनमानस को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के आदेश के क्रम आज थानाध्यक्ष पोखरी दिलबर सिंह द्वारा राजकीय बालिका इन्टरमीडिएट कॉलेज पोखरी की स्कूली छात्राओं के मध्य पहुंचकर उन्हें उत्तराखण्ड़ पुलिस एप की प्रक्रिया, साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी, आपातकालीन नम्बर डायल-112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी तथा सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम/बैंक फ्रॉड, वाहन चालकों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों व गौरा शक्ति एप के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। तत्पश्चात थानाध्यक्ष द्वारा छात्राओं को अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जागरुक रहने व अपराध की सूचना तत्काल अपने परिजनों एवं पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय प्रबन्धन ने चमोली पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताते हुए जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहें जागरूकता अभियान की सराहना की गयी।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस विभाग द्वारा आगामी समय में अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर दूरस्थ गाँवों में आमजनमानस को जागरूक करने हेतु जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

एसएसपी के निर्देश पर स्पा सेंटरों की पुलिस ने की आकस्मिक चेकिंग

pahaadconnection

UKSSSC Paper Leak:: करना पड़ा पेपर सील, 36 लाख में टेलीग्राम एप से हुआ लीक

pahaadconnection

अगर आप भी कब्ज की समस्या से परेशान है तो अपनाएं यह नुस्खे

pahaadconnection

Leave a Comment