Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीति

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने लिया चुनावी प्रचार का जायजा

Advertisement

देहरादून 11 अप्रैल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून पहुंचकर टिहरी संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी प्रचार का जायजा लिया तथा दिशा निर्देश जारी किये। बैठक में सह प्रभारी विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह भी उपस्थित थी। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा शासन में सबसे अधिक पीड़ित महिला, किसान, बेरोजगार नौजवान रहा है। हमें कांग्रेस शासन में गरीब, महिला, बेरोजगार एवं युवाओं के विकास के लिए किये गये कार्यो को प्रचारित करते हुए महिला वोटरों पर विशेष फोकस करना है। उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी दिनांक 13 अप्रैल को रामनगर एवं रूडकी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी हमें उनकी जनसभाओं मे अधिक से अधिक महिलाओं को जुटाना है। कुमारी सैलजा ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के चुनावी न्याय पत्र में पांच न्याय पच्चीस वादों को घर-घर पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दबाव में ईडी, सीबीआई के बाद अब आईटी विभाग का भी दुरुपयोग किया जा रहा है तथा विपक्षी दल के लोगों को डरा-धमका कर अपनी पार्टी में शामिल किया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग करते हुए भाजपा की कुटिल चालों का जवाब देते हुए पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी तिथि तक लगातार माहौल तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने यह लोकसभा चुनाव करो या मरो की तरह है हमें अपने सारे आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता से पार्टी प्रत्याशियों की विजय के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें चुनावी प्रचार में उत्तराखण्ड राज्य के प्रमुख मुद्दे जिनमें महिला अत्याचार, अंकिता भण्डारी हत्याकांड, अग्निवीर योजना, वन रैंक वन पेंशन, बढ़ती बेरोजगारी, भर्ती घोटाले, पलायन की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए इन मुद्दों को जनता के बीच ले जाना होगा। प्रदेश प्रभारी एवं सहप्रभारी ने महिला कांग्रेस पदाधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि महिला कांग्रेस समूह बनाकर डोर-टू-डोर सम्पर्क करें तथा महिलाओं के बीच पार्टी का माहौल बनायें। उन्होंने कहा कि पार्टी के बूथ लेवल ऐजेंटों को भी चुनावी तिथि में मजबूती के साथ बूथ पर डटे रहने के साथ ही फर्जी मतदान पर भी नजर बनाये रखनी होगी तथा मशीनों में गडबडी की आशंका पर प्रदेश कार्यालय स्थित केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर तत्परता से सूचना देनी होगी। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी, उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि, महामंत्री गोदावरी थापली, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष दर्शन लाल, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, महामंत्री विरेन्द्र पोखरियाल, मानवेन्द्र सिंह, एनएसयूआई अध्यक्ष विकास नेगी, सोशल मीडिया अध्यक्ष विकास नेगी, संयोजक विशाल मौर्य, महानगर अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी, मनीष नागपाल, अनुराग मित्तल, अभिनव थापर, वार रूम को चेयरमैंन गोपाल सिंह गडिया आदि अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

कितनो पर की महेंद्र भट्ट ने अनुशासनात्मक कार्यवाही : गरिमा मेहरा दसौनी

pahaadconnection

अप्रैल से चलेगी पहली मानसखण्ड एक्सप्रेस ट्रेन: महाराज

pahaadconnection

ग्राउंड जीरो पर जाकर योजना की हकीकत परखें अधिकारी : सुश्री हेकाली झिमोमी

pahaadconnection

Leave a Comment