Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

पुलिस का जनजागरुकता अभियान जारी

Advertisement

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस का नशा मुक्ति, जनजागरुकता अभियान लगातार जारी है। थाना अस्कोट एवं गंगोलीहाट पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत स्थानीय लोगों एवं स्कूली छात्र- छात्राओं को जागरूक किया। इस अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता सम्बन्धित पैम्प्लेट/ पोस्टर चस्पा किये गये।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति एवं जनजागरुकता अभियान के क्रम में क्रमश: प्रभारी निरीक्षक थाना अस्कोट प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना अस्कोट क्षेत्रान्तर्गत आमजन को एवं थानाध्यक्ष गंगोलीहाट श्री मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज दसाईथल में स्कूली बालक एवं बालिकाओं एवं समस्त विद्यालय स्टाफ को वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपने आस-पास नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने व देवभूमि को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।  सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति जागरुकता सम्बन्धी पैम्प्लेट चस्पा किये गए ताकि आमजन को नशे के दलदल से बचाया जा सके। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तराखंड उपक्षेत्र परिवार कल्याण संगठन ने मनाया आवा दिवस

pahaadconnection

जल भराव सहित जनसमस्याओं को लेकर विधायक ने कसे अधिकारियों के पेंच

pahaadconnection

पत्रकार के हत्यारे को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

pahaadconnection

Leave a Comment