Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

रोपित किए गए फूलों के पौधे

Advertisement

कोटद्वार। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर की ओर से विश्व पर्यावरण सप्ताह के तहत फैकल्टी के साथ ही बीडीएस और एमडीएस के छात्रों को पौधों को संरक्षित रखने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाने की आवश्यकता है, जिससे हमारे पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो और संतुलन वातावरण बना रहे। इससे पूर्व डेंटल कैंपस के बाहर फूलों के पौधे रोपित किए गए।वक्ताओं ने वृक्षों को विश्व की अनमोल धरोहर बताते हुए कहा, फलदार, छायादार पेड़ों के अलावा फुलवारी हमारे पृथ्वी का श्रृंगार ही नहीं, बल्कि दीर्घ जीवन देने वाली औषधियों का अनुपम वरदान भी है, जिसे संरक्षण की आवश्यकता है। कहा गया कि पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हम सभी का नैतिक दायित्व है। उल्लेखनीय है , संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 1972 में पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर जागृति लाने हेतु विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की घोषणा की थी। पौधारोपण के समय डेंटल कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ प्रदीप तांगड़े , उपप्रधानाचार्य डॉ. अंकित जैन, डॉ. विकास, डॉ. नंदकिशोर, डॉ संदीप, डॉ. विनोद, डॉ. अभिनय, डॉ. मधुरिमा, डॉ. हरित्मा एवं एमडीएस के छात्र डॉ. स्वयं, डॉ. प्रभात, डॉ. हर्षिता, डॉ. सोनम, डॉ तनु, डॉ नैंसी,  बीडीएस के छात्र हर्षित जैन, दिशा, मोहम्मद कामरान, यथार्थ, उमंग जैन आदि मौजूद रहे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राष्ट्रपति ने गोवा विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया

pahaadconnection

परिवार को स्थापित करने की लड़ाई लड़ रहा है घमंडिया गबंधन : महाराज

pahaadconnection

PM मोदी ने श्री केदारनाथ में किया रुद्राभिषेक , प्रधानमंत्री बनने के बाद 6वीं बार पहुंचे बाबा केदार के धाम

pahaadconnection

Leave a Comment