Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने किया सीएम आवास कूच

Advertisement

देहरादून। एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। जिनको पुलिस ने कनक चौक पर ही रोक दिया। जिसके बाद वह वहीं धरने पर बैठ गये। आज यहां एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला परेड ग्राउंड पर एकत्रित हुए जहां से उन्होंने मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया। वह जैसे ही कनक चौक पर पहुंचे तो पुलिस ने उनको बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया। जिससे गुरिल्लाओं पर पुलिस के बीच तीखी नोंक झोंक हुई। जिसके बाद वह वहीं धरने पर बैठ गये। जिसके बाद एसएसबी गुरिल्ला संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल सचिव गृह से मिलने सचिवालय गया। जहां पर उन्होंने सचिव गृह को अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि 18 सालों से प्रदेश के अपनी मांगों को लेकर आन्दोलनरत हे तथा कई बार मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, प्रधानमंत्री को ज्ञापन दे चुके हैं तथा वार्ता भी हुई किन्तु संगठन की जायज मांगों पर ठोस कार्यवाही नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि संगठन की कई दौर की बातचीत केन्द्र व राज्य सरकार के साथ हुई तथा 20 दिसम्बर 2020 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में तमाम विभागीय सचिवों व मुख्य सचिव के साथ गुरिल्ला पदाधिकारियों एवं अन्य गुरिल्ला की वर्चुअल माध्यम से भी बैठक सम्पन्न हुई थी तथा बैठक में कार्यवृत्त भी तैयार हुआ था कतिपय बिन्दुओं पर सहमति भी बनी थी किन्तु शासन की अकर्मण्यता के कारण कार्यवाही आगे नहीं बढ पायी है तथा गरीब व असहाय गुरिल्लां की स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने मांग की है कि सेवा योग्य गुरिल्लों को राजकीय सेवा मे लिया जाये तथा उम्र दराज गुरिल्लों को सम्मानजनक पेंशन अथवा एकमुश्त धनराशि प्रदान की जाये इसके साथ ही गुरिल्लों के मृतक आश्रितों को रोजगार व पेंशन प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगो ंपर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो वह अनिश्चित काल तक धरने पर रहेंगे।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

12 फरवरी को जनपद भ्रमण पर आ रहे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

pahaadconnection

BJP: हिमाचल प्रदेश में सरकार के खिलाफ 25 फरवरी से भाजपा जिला स्तर निकालेगी रोष रैलियां

pahaadconnection

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज DGP/IGP के अखिल भारतीय सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

pahaadconnection

Leave a Comment