Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

गुरुपूर्णिमा शिष्य के श्रद्धा का आत्म निरीक्षण : शैलदीदी

Advertisement

हरिद्वार 10 जुलाई। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या ने कहा कि सद्गुरु अपने शिष्य को अधर्म से धर्म के मार्ग की ओर ले जाते हैं। वे शिष्य के जीवन का कायाकल्प करते हैं। गुरु शिष्य के जीवन को संवारते हैं। सद्गुरु शिष्य के अंतर्मन को स्वच्छ व निर्मल बनाते हैं।
युवाओं के प्रेरणास्रोत श्रद्धेय डॉ पण्ड्या शांतिकुंज में गुरुपूर्णिमा पर्व मनाने देश-विदेश से आये गायत्री साधकों को संबोधित कर रहे थे। श्रद्धेय डॉ पण्ड्या ने कहा कि गुुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरु का सदैव स्मरण व समर्पण के भाव निरंतर जीवित रखिये और श्रद्धा भाव को सतत बढ़ाने हेतु संकल्पित हो आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि गुुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरु का सदैव स्मरण व समर्पण के भाव निरंतर जीवित रखिये और श्रद्धा भाव को सतत बढ़ाने हेतु संकल्पित हो आगे बढ़े। उन्होंने अपने जीवन में युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के मार्गदर्शन से आए आमूलचूल परिवर्तन का उल्लेख करते हुए श्रद्धा, समर्पण और साधना के महत्व को रेखांकित किया। रामायण सहित विभिन्न पौराणिक ग्रंथों के उदाहरणों के माध्यम से सद्गुरु की महानता की विस्तृत जानकारी दी। करुणामयी स्नेहसलिला श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि गुरुपूर्णिमा शिष्य के श्रद्धा का आत्म निरीक्षण, आरोहण का दिन है। यह सद्ज्ञान का महापर्व है। संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि प्राचीन काल में सद्गुरुओं ने जिस तरह अपने शिष्यों को श्रद्धावान, ज्ञानवान बनाने के साथ चहुंमुखी विकास किया, परिणामतः उनके शिष्य राष्ट्र व संस्कृति के विकास के लिए प्राणवान, ऊर्जावान हो संकल्पित होकर समाज के विकास में जुटते थे। आज ऐसे शिष्यों की महती आवश्यकता है, जो अपनी प्रतिभा, ऊर्जा को समाज के हित में लगा सकें। इससे पूर्व श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने गुरुपूर्णिमा महापर्व का पर्व पूजन से किया। इस दौरान युगगायकों ने ‘धन्य हम हो गये जो आपसे जुड़ गये’ जैसे गुरुमहिमा-भक्तिगीत से सराबोर कर दिया। सायं ब्रह्मवादिनी बहिनों ने दीपमहायज्ञ सम्पन्न कराया। गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने शांतिकुंज द्वारा तैयार की गयी शांतिकुंज पंचांग 2026, कई पुस्तकों सहित विशेष डाक्यूमेंट्री, चेतना की शिखर यात्रा पुस्तक की आडियो बुक, आदि का विमोचन किया। युगऋषि पूज्य पं श्रीराम शर्मा आचार्य जी के प्रतिनिधि के रूप में श्रद्धेय डॉ पण्ड्या व श्रद्धेया शैलदीदी ने सैकड़ों नये साधकों को गायत्री महामंत्र की गुरुदीक्षा दी। साथ ही पुंसवन, नामकरण, उपनयन सहित विभिन्न संस्कार बड़ी संख्या में निःशुल्क सम्पन्न कराये गये। गुरुपूर्णिमा से प्रारंभ हो रहे चालीस दिवसीय चान्द्रायण व्रत के लिए भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया सहित कई देशों के हजारों साधक जुटे। इन साधकों को गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या जी ने संकल्पित कराया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रधानमंत्री ने संपर्क बढ़ाने के लिए छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

pahaadconnection

UPI से ट्रांजेक्शन होगा महंगा, 2000 रुपये से ज्यादा के पेमेंट पर एक्स्ट्रा चार्ज की तैयारी

pahaadconnection

उतर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत चिन्हित छात्र / छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया

pahaadconnection

Leave a Comment