Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने की श्रीमहंत से मुलाकात

Advertisement

हरिद्वार। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष विपुल मेन्दोली ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। बैठक के दौरान श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए युवाओं की सकारात्मक सोच, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति आस्था आवश्यक है। वर्तमान समय में युवाओं को केवल तकनीकी प्रगति ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक चेतना से भी जुड़ने की आवश्यकता है, जिससे वे समाज में एक आदर्श स्थापित कर सकें। विपुल मेन्दोली युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवा मोर्चा राज्य में युवाओं को संगठित कर राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु प्रेरित कर रहे है। और लगातार सामाजिक, शैक्षिक और सेवा के क्षेत्रों में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु कार्य कर रहे हैं। उन्होंने श्रीमहंत के मार्गदर्शन को अमूल्य बताते हुए कहा कि ऐसे आध्यात्मिक नेतृत्व से युवा पीढ़ी को दिशा मिलती है।इस दौरान कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

समाजसेवी इन्दिरा सिंह चौहान ने ग्रहण की कांग्रेस पार्टी की सदस्यता

pahaadconnection

वरिष्ठ अधिकारियों ने की पुलिस बल की ब्रींफिंग

pahaadconnection

18 वें मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 का शानदार कार्यक्रम आयोजित

pahaadconnection

Leave a Comment