Advertisement
देहरादून, 10 जनवरी। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माणों एवं अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध सख्त और निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विभिन्न स्थानों पर नियमों का उल्लंघन कर किए गए निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई लगातार अमल में लाई जा रही है। इस कार्रवाई के तहत मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा देहरादून के मालसी–मसूरी रोड पर किए गए अवैध निर्माण के विरुद्ध सीलिंग की गई। साथ ही, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी रोड पर नियमों के विपरीत संचालित अवैध व्यवसायिक निर्माण पर भी सख्त कदम उठाते हुए उसे सील कर दिया गया। प्राधिकरण द्वारा स्पष्ट किया गया है कि क्षेत्र में अनियोजित और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
Advertisement
Advertisement
