Pahaad Connection
Breaking Newsदेश-विदेश

स्मृति रानी का कांग्रेस पर वार कहा देश के अपमान से खुश होता है गांधी परिवार

कांग्रेस
Advertisement

हालांकि बाद में कांग्रेस पार्टी ने राजा पटेरिया के इस बयान को निजी बताते हुए किनारा कस लिया था।

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा की लोकसभा सदस्य स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और गांधी परिवार को भारतीय सेना व आजादी के नायकों के अपमान के बहाने कठघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को सदन में कहा कि कांग्रेस नेताओं को ऐसा क्यों लगता है कि भारतीय सेना, आजादी के लिए लड़ने वालों और महिला नेताओं का अपमान करने पर गांधी परिवार खुश होगा?… उन्होंने कहा कि गांधी परिवार की मौजूदगी में ऐसी कई टिप्पणियां की गईं। गांधी परिवार को ऐसी भाषा पसंद है तो नेता माफी क्यों मांगेंगे।

स्मृति ईरानी का ये सब कहने का मतलब साफ था कि कांग्रेस के नेता जब भी कभी भारतीय सेना, आजादी के नायकों, महिलाओं का अपमान करते हैं तो गांधी परिवार को इस पर आपत्ति नहीं होती। इसीलिए कांग्रेस के नेता कुछ भी बोलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब गांधी परिवार को ऐसी ही भाषा पसंद है तो कांग्रेस के नेता किसी का शब्दों से अपमान करने के बाद भला माफी क्यों मांगेंगे?
राहुल गांधी पर सेना के अपमान का आरोप
हाल ही में कांग्रेस नेता और वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी पर भाजपा ने सेना का अपमान करने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने तवांग की घटना के बाद बयान दिया था कि “हमारे सैनिक चीन से पिट रहे हैं और मोदी सरकार सो रही है।” भाजपा इस बयान को सेना का अपमान करने वाला बताकर राहुल गांधी और कांग्रेस से माफी पर मंगवाने पर अड़ी है। जबकि कांग्रेस भाजपा सरकार पर एलएसी के हालात को छुपाने और चीन से दबने का आरोप लगाकर सदन में पीएम मोदी से सच्चाई बताने की मांग कर रही
Advertisement
Advertisement

Related posts

हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है : पीएम

pahaadconnection

मशरूम खाने से आपके शरीर को मिलते हैं अनेक सेहतमंद लाभ, जाने विस्तार से

pahaadconnection

बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ कार्यरत हैं संघ के स्वयं सेवक

pahaadconnection

Leave a Comment