Pahaad Connection
Breaking News
खेल

दमन में संघ स्तरीय प्री – सुब्रोतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

Advertisement

सुब्रोतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भारत के वायुसेना अध्यक्ष श्री सुब्रोतो मुखर्जी के याद में सुब्रोतो मुखर्जी स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा हर साल किया जाता है । यह टूर्नामेंट देश में जूनियर लेवल फुटबॉल की महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है । संघ प्रदेश स्तरीय प्री – सुब्रोतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता टीम राष्ट्रीय स्तरीय स्पर्धा में संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली तथा दमण एवं दीव का प्रतिनिधित्व करेगी । संघ प्रदेश स्तरीय प्री – सुब्रोतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट उद्घाटन कार्यक्रम के में युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के निदेशक श्री अरुण गुप्ता, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग दीव के खेल अधिकारी श्री मनीष स्मार्ट खेल विभाग दानह के खेल समन्वयक श्री महेश पटेल उपस्थित थे। संघ प्रदेश स्तरीय प्री – सुब्रोतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का पाहिले दिन (31 जुलाई) का परिणाम निम्नलिखित अनुसार है – बॉयज अंडर 14 दादरा नगर हवेली विजयी विरुद्ध दमण 07 – 00 दादरा नगर हवेली की तरफ से साहिल अनिल गावित (2 गोल) ,दिव्येश दिलीप (1 गोल) साजन मगजी शोनार (1 गोल) विजेश नरेश वाघरोदिया (1 गोल) गोल स्कोर किये । बॉयज अंडर 17 दादरा नगर हवेली विजयी विरुद्ध दमण 05 – 02 दादरा नगर हवेली की तरफ से रोहित बापज वाघ (1 गोल),अतुल ग्रेशिन नडगे(1गोल),सूरज किसान बांड (2 गोल), सुभाष कल्पेश (1 गोल) गोल स्कोर किये । दमन टीम की तरफ से रोहित ल्यूक डायस, पार्थ रोहित ने एक एक गोल स्कोर किये । गर्ल्स अंडर 17 दमण विजयी विरुद्ध दादरा नगर हवेली 02-01 दमन टीम की तरफ से आकांक्षा शर्मा, सारा समीरकुमार भट्टने एक एक गोल स्कोर किये । दादरा नगर हवेली की तरफ से स्वाति गणेश पवार एक गोल स्कोर किया ।

संघ प्रदेश स्तरीय प्री – सुब्रोतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का दुसरे दिन का परिणाम निम्नलिखित अनुसार है – बॉयज अंडर 14 दादरा नगर हवेली विजयी विरुद्ध दीव 20 – 00 दादरा नगर हवेली की तरफ से दिव्येश डी गवली (8 गोल), साजन एम सोनार (8 गोल), साहिल ए गावित (2 गोल), विजेश एन वाघरोडिया (2 गोल) शानदार गोल स्कोर किये और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई । बॉयज अंडर 17 दादरा नगर हवेली विजयी विरुद्ध दीव 05 – 00 दादरा नगर हवेली की तरफ से विनाश भोंडवा (3 गोल) अतुल नाडगे (2 गोल) गोल स्कोर किये । गर्ल्स अंडर 17 दादरा नगर हवेली विरुद्ध दीव 01 – 01 दादरा नगर हवेली की तरफ से स्वाति गणेश पवार एक गोल स्कोर किया एवं दीव की तरफ से महतो रूपा अजित कुमार ने एक गोल स्कोर किया । दोनों टीम के एक एक गोल होने के कारन यह मैच ड्रा रहा दोनों टीम को एक एक पॉइंट दिए गए। संघ प्रदेश स्तरीय प्री – सुब्रोतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग दमण के सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी श्री अक्षय कोटलवार,तालुका खेल संयोजक देवराज सिंह राठोड़,विभाग के फुटबॉल कोच सोहिल एव विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षा शिक्षक अपना योगदान दे रहे है ।

Advertisement
Advertisement

Related posts

टी 20 सीरिज पर भारत का कब्जा इंग्लैंड को उसी के घर में दिखाए तारे

pahaadconnection

पैरालंपिक खिलाड़ियों ने किया अपने खेल कौशल से अन्य लोगो को प्रेरित : रेखा आर्या

pahaadconnection

अनुष्का शर्मा ने किसे और क्यों लगाई फटकार? विराट कोहली भी कूदे… जानिए क्या है पूरा मामला

pahaadconnection

Leave a Comment