Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

बागेश्वर में 5 दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Advertisement

बागेश्वर 

पर्यटन विभाग द्वारा साहसिक पर्यटन कार्यक्रम के अंतर्गत 05 दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक कपकोट सुरेश गढिया द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने जूनियर हाईस्कूल आरे से अग्निकुण्ड तक स्वयं राफ्टिंग की। विधायक ने जनपद में साहसिक पर्यटन की काफी सम्भावना बताई। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रमें में उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपनी शुभाकाना देते हुए कहा कि भविष्य में जनपद बागेश्वर में साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में नये-नये स्थलों को विकसित किया जायेगा, जिससे जनपद बागेश्वर में देशी व विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढोत्तरी होगी। इस दौरान विधायक द्वारा जूनियर हाईस्कूल आरे में वृक्षारोपण भी किया गया।

Advertisement

जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला योजना के अन्तर्गत जनपद में साहसिक खेलों का प्रशिक्षण समय -समय पर कराया जाता है। 05 दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड बागेश्वर के 24, कपकोट के 10 तथा गरूड के 06 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। राफ्टिंग प्रशिक्षण का संचालन कुमाऊ मंडल विकास निगम द्वारा किया जा रहा है। प्रबन्ध दिनेश गुरूरानी द्वारा विस्तार से छात्र/छात्राओं को राफ्टिंग से सम्बन्धित जानकारी दी।

Advertisement

इस मौके पर निगम के राफ्टिंग गाइड राजेन्द्र सिंह, पदम सिंह, भूपेन्द्र सिंह, विनोद धामी एवं मनोहर सिंह ऐरी, सहायक गाइड दीपक बिष्ट, कपिल ऐरी, वेद प्रकाश भटट् एवं प्रबन्धक साहसिक प्रबन्धन कुमाऊ मंडल विकास निगम रमेश सिंह कपकोटी व पर्यटन कार्यालय के कार्मिक सुन्दर सिंह बोरा एवं हरीश जोशी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अलर्ट: आपकी कार नहीं? 10 हजार मालिकों से वसूले जाएंगे 40 करोड़, बकाएदारों को नोटिस भेजेगा आरटीओ

pahaadconnection

सेलाकुई में किया भाजपा सरकार का पुतला दहन

pahaadconnection

कृषि मंत्री ने दिव्यांगजनों को प्रदान किये उपकरण

pahaadconnection

Leave a Comment