Pahaad Connection
Breaking News
अन्य

यूपी के अलीगढ में जिलाधिकारी व एसएसपी के द्वारा संयुक्त रूप से जिला जेल का किया निरीक्षण, जेल में मचा हड़कंप।

Advertisement

अलीगढ़ यूपी ।

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित अलीगढ़ जेल का जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जिला सत्र एवं न्यायालय के जिला जज बब्बू सारंग के आदेश पर अलीगढ़ जेल का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथी औचक निरीक्षण किया गया। डीएम एसएसपी और जिला जज के द्वारा अचानक जेल में पहुंचकर किए गए निरीक्षण के दौरान जहां जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ था तो वहीं जेल में बंद कैदी भी सकपका गए। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार सरकारी विभागों में अधिकारियों के द्वारा विभागों का निरीक्षण करने का आदेश जारी किया हुआ है। उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा दिए गए आदेश की वजह से जिले के सभी अधिकारी लगातार सरकारी विभागों का निरीक्षण करते हुए नजर आ रहे हैं । इसी के तहत संयुक्त रूप से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला जज के साथ जेल का निरीक्षण किया। दरअसल अलीगढ़ में जिला जज , जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से जिला जेल का निरीक्षण किया गया । उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को आदेश जारी किया हुआ है कि प्रदेश में समय-समय पर सरकारी विभागों का निरीक्षण कर वहां की समस्याओं का निदान करें, जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आज संयुक्त रूप से जिला जेल का निरीक्षण किया गया है। जिला जेल में बंदियों की समस्याओं के बारे में सुना गया है। उन समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने का आदेश जेल अधीक्षक को कहा गया है। जिन कैदियों को फ्री में विधिक सलाहकार की आवश्यकता या अन्य किसी भी प्रकार की परेशानी हो कैदियों की इन समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान किया जाए। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि समय-समय पर वैसे तो हर विभाग का जिले में निरीक्षण किया जा रहा है । विभागों की जो भी समस्या सामने आती हैं उनका निस्तारण भी किया जाता है । प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार विभागों का निरीक्षण आगामी भी करते रहेंगे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

लग जा गले’ की तनिशा मेहता उर्फ ईशानी कहती हैं, “सबकी दुआओं ने मुझे और ज्यादा मजबूती से वापसी करने की ताकत दी”

pahaadconnection

तीन साल बाद आरआर अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी

pahaadconnection

पीएचएन (PHN) ट्यूटर 190 पदों की अंतिम तिथि आज समाप्त, अभी करें आवेदन

pahaadconnection

Leave a Comment