Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Advertisement

देहरादून ।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रानीपोखरी, देहरादून में अयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं कई घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने भानियावाला-ऋषिकेश मोटर मार्ग में 280 मीटर लंबे रानीपोखरी सेतु एवं विधानसभा विकासनगर के अन्तर्गत लम्बरपुर लांघा मोटर मार्ग में शीतला नदी पर बने 180 मीटर लंबे सेतु के निर्माण कार्य का लोकार्पण करने के साथ ही पुल का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत सनगांव पुल से कंडोली खर्क मोटर मार्ग के निर्माण कार्य, लच्छीवाला रेंज कार्यालय से दुधली (वन विभाग मार्ग) की मरम्मत के कार्य किए जाने की घोषणा की गई। श्री कालू सिद्ध मंदिर से धन्याड़ी तक वन विभाग मोटर मार्ग का निर्माण कार्य, हर्रावाला में राजकीय कन्या हाईस्कूल के लिये तीन कक्ष व शौचालय निर्माण कार्य किए जाने की घोषणा की गई।

Advertisement

मुख्यमंत्री श्री धामी ने पुल के उद्घाटन पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि राजधानी एवं ऋषिकेश के साथ ही गढ़वाल को जोड़ने वाला यह पुल अत्यधिक महत्वपूर्ण है, इसके पुनर्निर्माण से क्षेत्रीय जनता के साथ ही उत्तराखण्ड आने वाले सैलानियों को भी सुगमता होगी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने लम्बरपुर लांघा मोटर मार्ग एवं रानीपोखरी में बने दोनों पुलों के निर्माण में शामिल रहे लोक निर्माण के सभी अधिकारियों, केंद्रीय एजेंसियों और मेहनतकश कामगारों का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा उत्तराखण्ड में कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करना हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार सड़कों के विकास हेतु प्रतिबद्ध है, आज प्रदेश में जिस स्तर पर सड़को का निर्माण कार्य किया जा रहा है वह अभूतपूर्व है। हमने चारधाम सड़क परियोजना की ही तरह मानसखंड कॉरिडोर को भी राज्य का फ्लैगशिप प्रोजेक्ट पर कार्य करना शुरू कर दिया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में केवल नए मार्गों का निर्माण ही नहीं कर रहे बल्कि इन पर आवाजाही को सुरक्षित करने का भी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा हमारी सरकार जिस भी कार्य का शिलान्यास करती है उसका लोकार्पण भी करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम जन-जन की आशा को सफलता में परिवर्तित करेंगे। हमने यह सभी विभागों एवं अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि किसी भी कार्य योजना को तय समय में पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए ताकि समय एवं संसाधनों की बचत हो सके। इस अवसर पर सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान, विधायक श्री बृजभूषण गैरोला आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

बरसात थमते ही 07 दिन के भीतर आपदाग्रस्त क्षेत्र बटोली को सड़क से किया कनेक्ट

pahaadconnection

चौखंबा से विदेशी महिला पर्वतारोहियों का तीन दिन बाद सुरक्षित रेस्क्यू

pahaadconnection

आपदा प्रबन्धन सचिव ने कहा जोशीमठ में दरारों की चौड़ाई में पिछले तीन दिनों से बढ़ोतरी न होने के संकेत

pahaadconnection

Leave a Comment