Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

बीएसएनएल द्वारा बागेश्वर में 32 टॉवर स्थापित किए जाएंगे

Advertisement

बागेश्वर ।
जनपद में नहीं बचेगा षैडो एरिया, शीघ्र बीएसएनएल द्वारा स्थापित किए जाएंगे 32 टॉवर। दूरस्थ एवं षैडो एरिया में संचार व्यवस्था सुचारू करने के लिए बीएसएनएल द्वारा 32 टॉवर स्थापित किए जाएंगे। जिलाधिकारी रीना जोषी ने राजस्व एव ंबीएसएनएल के अधिकारियों की बैठक लेते हुए टॉवरांे हेतु संयुक्त रूप से स्थान चयन करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देष दिए, ताकि उन्हें भारत सरकार व उत्तराखंड षासन को षीघ्र भेजे जा सकें।


जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के कपकोट तहसील में 19 टॉवर, बागेष्वर 04, काण्डा 04 व गरूड़ में 05 टॉवर लगायें जाएंगे, जिस हेतु उन्होंने बीएसएनएल व राजस्व अधिकारियों को तुरंत सर्वे कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि टॉवर स्थापित करने का 500 दिवस का लक्ष्य रखा गया है, इसलिए वन भूमि का चयन न किया जाए, क्योकि इस प्रक्रिया में समय लगता है। जिलाधिकारी ने जेटीओ बीएसएनएल को निर्देष दिए कि वे 32 टॉवरों की सूची विद्युत विभाग को भी उपलब्ध करायेंगे ताकि विद्युत विभाग भी टॉवरांे में विद्युत संयोजन हेतु पूर्व तैयारियां कर सके।

Advertisement

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, पारितोश वर्मा, राजकुमार, मोनिका, अधि0अभि0 विद्युत मोहम्मद अफजाल, जेटीओ हेमंत जोषी, तहसीलदार पूजा षर्मा, दीपिका आर्या, तितिक्षा जोषी आदि मौजूद थे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

सीएम ने किया ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 कार्यक्रम में प्रतिभाग

pahaadconnection

10 मई को प्रातः सात बजे खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट

pahaadconnection

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि आगमन पर उत्साहित : अग्रवाल

pahaadconnection

Leave a Comment