Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

  टीएचडीसी में व्याख्यान का आयोजन

Advertisement

 देहरादून/ऋषिकेश  ।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कृष्णा मोहन, आईएएस (सेवानिवृत्त) द्वारा यह व्याख्यान सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत दिया गया। राजीव विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त) एवं कार्यक्रम के वक्ता कृष्णा मोहन का स्वागत वीर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (मा. सं) द्वारा पौधा द इस अवसर पर अतुल जैन, मुख्य महाप्रबंधक (डिजाइन), एबी गोयल, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त), श्री पी. के. नाथानी, मुख्य महाप्रबंधक (एस&डी) एवं एके. गोयल, महाप्रबंधक (सतर्कता), एसके शर्मा, उप महाप्रबंधक (एचआरडी) सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि यह सप्ताह 6 नवंबर तक मनाया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों व आस-पास के क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध, स्लोगन तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है। टिहरी बांध एवं एचपीपी(1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

फादर आनंद कुमार जाॅन ने दी शुभकामना |

pahaadconnection

28 अक्तूबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण

pahaadconnection

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंडी फिल्म “मीठी” का दिया मुहूर्त शॉर्ट

pahaadconnection

Leave a Comment