Advertisement
बागेश्वर ।
फ्रेंड्स क्लब बागेश्वर द्वारा प्रायोजित अंबिका टीवीएस फुटबाल टूनामेंट-2022 का प्रथम सेमीफाइनल कार्बेट फुटबाल क्लब व लुधियाना फुटबाल क्लब की बीच खेला गया। बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए फुटबाल पर किक मारकर खेल का शुभारंभ किया।
Advertisement

सेमीफाइनल कार्बेट फुटबाल क्लब व लुधियाना फुटबाल क्लब की बीच खेला गया। मैच निर्धारित समय में गोल रहित रहा। मैच का परिणाम पैनाल्टी सूट आउट से हुआ, जिसमें 4-3 से गोल कर कार्बेट फुटबाल क्लब ने जीत दर्ज की। निर्णायक नरेन्द्र नंदा रहे।
इस अवसर पर सचिव उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएषन प्रेम सिंह रावत, फ्रेंड्स क्लब बागेष्वर के अध्यक्ष मनोज कपकोट, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसार षाह, सचिव कमल जगाती, सह सचिव दीपक बाफिला, मैच कमिष्नर किषन सोनी, मैनेजर रमेष चन्द्र तिवारी, उपमैनेजर जीवन जोषी, कोशाध्यक्ष नवीन षाह, टैक्निकल एडवाईजर वीरेन्द्र सिंह रावत, टीम ऑर्गनाईजर संदीप बघरी सहित भारी संख्या में दर्षक मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement